Tiger Nageswara Rao Trailer: अपराध की दुनिया की ये कहानी दहला देगी, Tiger Nageswara Rao का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आए रवि तेजा
Tiger Nageswara Rao Trailer: रवि तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का दमदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में रवि तेजा का एक्शन अवतार बेहद धांसू है.
Tiger Nageswara Rao Trailer Release: रवि तेजा ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्म ‘इटलू श्रावणी सुब्रमण्यम’ के साथ-साथ ‘इडियट’, ‘वेंकी’, ‘ना ऑटोग्राफ’ और ‘क्रैक’ जैसी कई अन्य फिल्में शामिल हैं. हाल ही में एक्टर ने चिरंजीवी के साथ एक और हिट फिल्म ‘ वाल्टेयर वीरय्या’ दी थी. वहीं अब रवि तेजा ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में स्टुअर्टपुरम के सबसे बड़े चोर के रूप में पूरे भारत के दर्शकों को लुभाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में अनुपम खेर, नुपुर सेनन, गायत्री भारद्वाज, रेनू देसाई, जिशु सेनगुप्ता और मुरली शर्मा ने भी अहम रोल प्ले किया है.
दमदार है टाइगर नागेश्वर राव का ट्रेलर
टाइगर नागेश्वर राव का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए रवि तेजा पहली बार मुंबई आए हैं और आज फाइनली इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. टाइगर नागेश्वर राव का ट्रेलर कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है.कुल्हाड़ी से सिर काटने से लेकर लोगों पर यातना देने वाले तरीकों का इस्तेमाल करने तक, वामसी के निर्देशन की यह झलक इस बात की पुष्टि करती है कि फिल्म एक्शन पैक्ड होने वाली है. कहानी दर्शकों को यह भी दिखाएगी कि एक क्रूर अपराधी नागेश्वर राव ने अपने नाम के आगे टाइगर शब्द क्यों लगाया. टाइगर नागेश्वर राव का ट्रेलर पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है.
RAVI TEJA’S FIRST PAN-INDIA FILM: ‘TIGER NAGESWARA RAO’ *HINDI* TRAILER IS HERE… 20 OCT RELEASE... Team #TigerNageswaraRao - #RaviTeja’s first PAN-#India film - unveils the #Hindi trailer.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2023
Also features #NupurSanon, #GayatriBhardwaj, #RenuDesai, #JisshuSengupta and #AnupamKher.… pic.twitter.com/yYJNGBnXpl
ट्रेलर में स्टुअर्टपुरम नाम की अंधेरी दुनिया दिखाई जाती है जहां अच्छाई का कोई अस्तित्व नहीं है. ट्रेलर वास्तव में स्टुअर्टपुरम नागेश्वर राव के कैरेक्टर को दर्शाता है, जिनकी चलती ट्रेनों में चोरी करने की अपनी शैली है. इसके बाद रवि तेजा की आवाज जाती है जो कहते हैं पुलिसवाले ध्यान दें काकिनाडो से मद्रास जाने वाली सरकार एक्सप्रेस वे में रास्ते में बड़ी चोरी होगी. उधर से पुलिस वाला कहता है कौन है तू. इसके बाद रवि तेजा की आवाज आती है मारने से पहले लूटे से पहले वॉर्निंग देना शौक है. इसके बाद अनुपम खेर की एंट्री होती है जो कहते हैं 25 सालों में इतना सारा क्राइम लिटरेचर लिख दिया. ट्रेलर में नुपुर सेन और रवि तेजा के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है. ओवरऑल फिल्म का ट्रेलर दमदार है.
कब रिलीज होगी टाइगर नागेश्वर राव
ये फिल्म 70 के दशक के बैकड्रॉप पर बेस्ड है. वामसी द्वारा निर्देशित, ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले अभिषेक अग्रवाल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ये फिल्म मयंक सिंघानिया और अर्चना अग्रवाल द्वारा को प्रोड्यूस किया गया है. रवि तेजा स्टारर ये पैन-इंडियन फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Anushka Sharma Pregnancy: लाख छुपाने पर भी नहीं छुपा Anushka Sharma का बेबी बंप! फैंस ने किया स्पॉट, वायरल हुआ वीडियो