Renukaswamy Murder Case: कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगदीप को रेणुकास्वामी हत्याकांड में आरोपी पाया गया था. रिपोर्ट में बताया गया कि एक्टर ने अपने फैन की हत्या की है और उन्हें इसके लिए जेल हुई. जून में एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के साथ गिरफ्तार किया गया था. अब जेल में बंद एक्टर दर्शन की फैमिली उनसे मिलने गई थी.


जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन की मां, भाई, पत्नी और बेटा सोमवार को बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में परप्पना अग्रहारा के केंद्रीय कारागार में उससे मिलने पहुंचे. इस दौरान परिजनों से मिलकर दर्शन रोने लगा.


काफी समय बाद एक्टर दर्शन अपनी फैमिली से मिले


पुलिस सूत्रों ने बताया कि दर्शन की मां मीना, भाई दिनकर, पत्नी विजयलक्ष्मी और बेटा विनीश सोमवार सुबह उससे मिलने आए. इस दौरान दर्शन और उसकी मां भावुक हो गए. दर्शन के भाई ने दोनों को सांत्वना दी. उधर, दर्शन के परिवार को प्राथमिकता के आधार पर उससे मिलने की अनुमति देने के मामले से विवाद खड़ा हो गया. 






गौरतलब है कि दर्शन के परिवार ने पुलिस हिरासत में रहने के दौरान और जेल में शिफ्ट होने के बाद भी अब तक उससे मुलाकात नहीं की थी. दर्शन, उसकी सहयोगी पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य को चित्रदुर्ग निवासी 33 वर्षीय रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 


जांच में पता चला कि दर्शन के प्रशंसक रेणुकास्वामी ने सोशल मीडिया पर पवित्रा गौड़ा को अपमानजनक संदेश भेजे थे. इसके चलते उसका अपहरण कर उसे बेंगलुरु लाया गया और एक शेड में प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर दी गई. दर्शन चार जुलाई तक न्यायिक हिरासत में है.


बता दें, 47 वर्षीय एक्टर दर्शन कन्नड़ एक्टर हैं और उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. उनकी बड़ी फैन फॉलोविंग है.


यह भी पढ़ें: 'कल्कि 2898 एडी' ही नहीं इन फिल्मों में भी कमल हासन बने हैं विलेन, जब भी किया निगेटिव रोल, हीरो की बजा दी बैंड