Renuka Swamy Case: कन्नड़ एक्टर दर्शन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. रेणुकास्वामी मर्डर केस में दर्शन को मैसूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दर्शन को मैसूर पुलिस ने उनके फार्महाउस से गिरफ्तार किया था. रेणुकास्वामी मर्डर केस में एक आरोपी ने दर्शन का नाम लिया था जिसके बाद पुलिस ने दर्शन को हिरासत में लिया था. सोशल मीडिया पर कर्नाटक पुलिस ने एक सीसीटीवी वीडियो शेयर किया है जिसमें एक कार दिखाई दे रही है जो कथिक तौर पर दर्शन की है. इस वीडियो में अभी ये साफ नहीं हुआ है कि कार में उस समय दर्शन थे या नहीं.
ये सीसीटीवी वीडियो 9 जून का है. जिसमें एक कार दिखाई दे रही है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसमें रेणुका का शव और दर्शन के करीबी लोग बैठे हैं. कथित तौर पर, यह वही कार है जो शव को ठिकाने लगाने जा रही थी. वीडियो में एक कार भी दिखाई दे रही है जो कहा जा रहा है दर्शन की है. हालांकि, ये क्लियर नहीं है कि एक्टर उस समय कार के अंदर थे या नहीं.
क्या है मामला
बता दें कि रेणुका स्वामी 8 जून 2024 को बेंगलुरु के सुमनहल्ली ब्रिज पर मृत पाए गए थे. रिपोर्ट्स् की माने तो वो चित्रदुर्ग में अपोलो फार्मेसी शाखा में काम करते थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रेणुका दर्शन की दोस्त पवित्रा गोवाद को अश्लील मैसेज भेजते थे. इससे नाराज होकर रेणुका स्वामी की हत्या कर दी गई और कथित तौर पर उनके शव को दर्शन के सामने बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या में एक नहर में फेंक दिया गया.
दर्शन का लिया नाम
आठ आरोपियों ने रेणुका स्वामी पर हमले के दौरान दर्शन की मौजूदगी का दावा करते हुए उसे दोषी ठहराया है. कथित तौर पर पीड़ित को घायल करने के लिए लकड़ी के लट्ठे का इस्तेमाल किया गया था. अपराधियों का इरादा वृषभावती घाटी में बॉडी को ठिकाने लगाने का था, लेकिन बॉडी को कुत्तों से घिरा हुआ और छेड़छाड़ करते हुए पाया गया. अज्ञात शव का मामला शुरू में 8 जून को दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: कई बार हुए रिजेक्ट, उधार लेकर मुंबई में गुजारी जिंदगी, इस फिल्म के हिट होने के बाद पलट गई Kartik Aaryan की लाइफ