Renukaswamy Murder Case: बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को रेणुकास्वामी हत्याकांड में कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा समेत 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया. बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने मीडिया को बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच करने के बाद ‘पुख्ता’ चार्जशीट तैयार की गई है.
पुलिस ने बताया कि चार्जशीट में 231 गवाहों के बयान और तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक सबूत शामिल हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में हाई लेवल पर जांच की गई थी. पुलिस ने 24वें ऐडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में 3991 पन्नों की चार्जशीट (सात खंडों और 10 फाइलों के साथ) दाखिल की है.
प्राइवेट पार्ट्स पर दिए बिजली के झटके
चार्जशीट में दर्ज है कि आरोपियों ने रेणुकास्वामी के प्राइवेट पार्ट्स पर बिजली के झटके देने के लिए मेगर मशीन का इस्तेमाल किया था, जो इन्सुलेशन इम्युनिटी को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
मामले के तीन डायरेक्ट चश्मदीद गवाह
दयानंद ने कहा, 'हमने इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. तीन डायरेक्ट चश्मदीद गवाह हैं, 27 गवाहों ने अदालत के सामने अपने बयान दिए हैं और दूसरे गवाहों ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए हैं. हमने जांच से जुड़े कई कंटेंट यहां एफएसएल (फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) और सीएफएसएल (केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, हैदराबाद) को भेजी थी. हमें उनकी रिपोर्ट मिल गई है, लेकिन सीएफएसएल से कुछ रिपोर्ट अभी नहीं मिली हैं.'
दर्शन के कपड़ों पर मिले खून के धब्बे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों के मोबाइल फोन के ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड’ और टावर लोकेशन की जांच से क्राइम लोकेशन पर उनकी मौजूदगी साबित होती है और गवाहों के अलावा, उनके पास घटना वाले दिन रेणुकास्वामी के साथ आरोपियों की मौजूदगी को साबित करने के लिए काफी सबूत हैं.कुछ आरोपियों के कपड़ों पर रेणुकास्वामी के खून के धब्बे पाए गए, जिनमें पवित्रा गौड़ा भी शामिल हैं और ये फैक्ट एफएसएल से मिली रिपोर्ट की मदद से कंफर्म हुआ है. ये एक अहम सबूत है और चार्जशीट में इसका जिक्र किया गया है.
पवित्रा गौड़ा ही 'मुख्य आरोपी'
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेणुकास्वामी की हत्या के लिए आरोपी नंबर एक पवित्रा 'मेन वजह' थीं. उन्होंने दावा किया कि जांच से ये साबित हो गया है कि उसने दूसरे आरोपियों को उकसाया, उनके साथ साजिश रची और अपराध में शामिल हुईं.
17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर
दयानंद ने बताया कि मामले में गवाहों में 56 पुलिस अधिकारी शामिल हैं. पुलिस ने एक बयान में कहा कि चश्मदीद गवाहों, परिस्थितिजन्य, तकनीकी, वैज्ञानिक और जांचकर्ताओं द्वारा एकत्र अन्य साक्ष्यों के आधार पर 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है. जुटाए गए सबूतों को सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 173 (8) के तहत अदालत में पेश किया गया है.
दर्शन को बचाने के लिए छुपाई गईं चीजें
चार्जशीट में रेणुकास्वामी के शव की तस्वीरों का भी ब्योरा दिया गया है. ये तस्वीरें एक आरोपी के मोबाइल फोन से बरामद की गई थीं. ये तस्वीरें कथित तौर पर रेणुकास्वामी की मौत के बाद अपराध स्थल (पार्किंग शेड) पर ली गईं और मामले के अन्य मुख्य आरोपियों को भेजी गईं. उन्होंने बताया कि मामले से दर्शन को बचाने के लिए उसके इस्तेमाल किए गए कपड़े, जूते और पैसे जो छिपा किए गए थे, वे भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं और उनका पूरा ब्योरा चार्जशीट में दिया गया है.
क्या है मामला?
रेणुकास्वामी पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजने के लिए ‘इंस्टाग्राम’ के फर्जी खाते का इस्तेमाल करता था और एक्ट्रेस ने अपने सहायक पवन को ये बात बताई. पवन ने ही दर्शन को इस बारे में बताया. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद दर्शन ने चित्रदुर्ग में अपने फैंस के क्लब के प्रेसिडेंट राघवेंद्र से रेणुकास्वामी को बेंगलुरु लाने के लिए कहा और उसका मर्डर कर दिया.
ये भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन ने कर दी थी शत्रुघ्न सिन्हा की पिटाई, शशि कपूर को करना पड़ा था बीच-बचाव, जानें किस्सा