Renukaswamy Murder Case: एक्टर दर्शन के फैन कहे जाने वाले और चित्रदुर्ग के लक्ष्मी वेंकटेश्वर बरंगे के रहने वाले रेणुका स्वामी के मर्डर का मामला गहराता जा रहा है. इस मामले में वक्त के साथ-साथ कई खुलासे हो रहे हैं.
दर्शन और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पवित्र गौड़ा रेणुका स्वामी के मर्डर केस मामले में पुलिस कस्टडी में है और इस बीच बड़ा अपडेट सामने आया है.
गर्म रॉड से दागा, बेल्ट से पीटा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रेणुका स्वामी को बेल्ट और डंडों से पीटा गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेणुका स्वामी की नाक, मुंह और जबड़ा काट दिया गया था और उनके शरीर पर जलने के निशान थे जो किसी गर्म लोहे की रॉड से दागे लग रहे थे. बाद में उसकी बॉडी को दीवार पर फेंक दिया गया था.
आवारा कुत्ते खा रहे थे रेणुका की बॉडी
मर्डर के बाद रेणुका की बॉडी को बरसाती नाले में फेंक दिया गया. बाद में एक फूड डिलीवरी बॉय ने उसकी बॉडी देखी जिसे आवारा कुत्ते खा रहे थे. फूड डिलीवरी बॉय ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस मामले के तार दर्शन और पवित्रा गौड़ा से जुड़े और पुलिस ने रुमर्ड कपल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया.
रेणुका ने पवित्रा को भेजी थीं अश्लील तस्वीरें!
रेणुका स्वामी एक फार्मेसी में काम करता था और दर्शन का फैन था. कहा जा रहा है कि उसने दर्शन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड पवित्र गौड़ा को कुछ अश्लील मैसेज भेजे थे. रेणुका ने पवित्रा पर दर्शन और उसकी पत्नी विजयलक्ष्मी के बीच दरार का जिम्मेदार बताया था. रेणुका ने पवित्रा को अपने प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें भेजकर दावा किया था कि वो दर्शन से काफी बेहतर है.
दर्शन ने ऑपर किए 5-5 लाख
पवित्रा गौड़ा ने ये सारा मामला अपने नौकर पवन को बताया जिसने बात दर्शन तक पहुंचा दी. इस बात से गुस्साए दर्शन एक गिरोह को उसकी हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने के लिए 30 लाख रुपए दिए. जब मामला दर्शन तक पहुंचा तो दर्शन ने रेणुका स्वामी मर्डर का इल्जाम अपने ऊपर लेने के लिए तीन लोगों को 5-5 लाख रुपए भी ऑफर किए.
ये भी पढ़ें: Munjya Box Office Collection Day 7: हफ्ते भर बाद भी कायम 'मुंज्या' की दहशत! शरवरी वाघ की पहली हिट साबित हुई फिल्म