Kantara Chapter 1: 'कांतारा चैप्टर 1' का फर्स्ट लुक कब होगा रिवील? ऋषभ शेट्टी ने पोस्ट कर बता दी डेट
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की कांतारा के बाद अब मेकर्स ने इसके अगले पार्ट का ऐलान कर दिया है. साथ ही फिल्म का पहला लुक भी इसी महीने रिलीज कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने दी है.
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर इसकी खूब तारीफ की गई थी. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. वहीं, अब इसकी अपार सफलता के बाद मेकर्स ने फिल्म के प्रीक्वल का ऐलान कर दिया है. मेकर्स अब कांतारा का अगला पार्ट लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल 'कांतरा चैप्टर 1' है.
मेकर्स ने किया कांतरा के अगले पार्ट का ऐलान
इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही फिल्म के फर्स्ट लुक की डेट का भी ऐलान कर दिया है, जिसके मुताबिक फिल्म का फर्स्ट लुक इसी महीने 27 नवंबर को सामने आएगा.अतीत की पवित्र गूंज में कदम रखें, जहां दिव्यता हर फ्रेम से जुड़ी है। अनदेखी एक झलक पाने के लिए जुड़े रहें!
View this post on Instagram
मुहूर्त पूजा के साथ शुरू होगी फिल्म की तैयारी
बता दें कि, 'कांतारा चैप्टर 1 की मुहूर्त पूजा के साथ फ्लोर्स पर जाएगी, जो 27 नवंबर को शुरू होने के लिए तैयार है। इस पीरियड ड्रामा के लिए एक बड़े और ग्रेड सेट का निर्माण किया जा रहा है, जहां अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी, निर्माता विजय किरागंदूर और दूसरे कलाकार और क्रू मौजूद रहेंगे। मुहूर्त पूजा के बाद, निर्माता दिसंबर में फिल्म के लिए मुख्य फोटोग्राफी शुरू करेंगे, और बाकी कलाकारों की घोषणा भी सही समय पर की जाएगी।
कांतरा चैप्टर 1 से पहले रिलीज होगी 'सालार: पार्ट 1 सीज़फायर'
इस बीच होम्बले फिल्म्स की मोस्ट अवेटिड फिल्म सालार: पार्ट 1 सीज़फायर भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में प्रभास और प्रशांत नील एक साथ नजर आएंगे. फिल्म 22 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर दर्शक पहले से ही काफी एक्साइटिड हैं.