कन्नड़ फिल्मों की अनदेखी पर OTT प्लेटफॉर्म पर फूटा Rishabh Shetty का गुस्सा, 'कांतारा' एक्टर बोले- बोले-'ये एक बुरा संकेत है'
Rishabh Shetty: ऋषभ शेट्टी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से काफी खफा है. कांतारा फेम एक्टर ने आईएफएफआई में बोलते हुए कन्नड़ फिल्मों की अनदेखी करने पर ओटीटी प्लेटफॉर्म की आलोचना की.
Rishabh Shetty On OTT: साउथ के पॉपुलर एक्टर ऋषभ शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म कांतारा 2 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा था और ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. इन सबके बीच ऋषभ शेट्टी ने हाल गी में 54वें इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जमकर भड़ास निकाली. एक्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा कन्नड़ फिल्मों को इग्नोर करने पर काफी खफा नजर आए.
ऋषभ शेट्टी का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्यों फूटा गुस्सा
आईएफएफआई में बोलते हुए ऋषभ शेट्टी ने कहा, “ओटीटी प्लेटफॉर्म कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए खुले नहीं हैं. यह बहुत बुरा संकेत है. उनका कहना है कि यहां कोई सब्सक्राइबर नहीं है, वे इस मामले को देख रहे हैं और विचार कर रहे हैं. कोरोना के दौरान दो प्रोडक्शन हाउस एक्टिवली काम कर रहे थे, रक्षित शेट्टी का परम स्टूडियो और मेरा ऋषभ शेट्टी फिल्म्स, और इसके अलावा, कुछ प्रोडक्शन हाउस भी फिल्में बना रहे थे, और हम सक्रिय रूप से फिल्म फेस्टिवल कर रहे हैं, लेकिन वे फिल्में नहीं ले रहे हैंय''
कांतारा अभिनेता ने आगे आईएफएफआई से अपील की कि "हमारी फिल्मों को मान्यता" दिलाने में मदद करें. उन्होंने कहा, "जिन फिल्मों का सिनेमाघरों में प्रदर्शन कम है, उन्हें भी कुछ मान्यता मिलनी चाहिए और उन्हें ओटीटी प्लेटफार्मों पर ले जाना चाहिए."
View this post on Instagram
ऋषभ शेट्टी वर्क फ्रंट
बता दें कि ऋषभ शेट्टी फिलहाल ‘कंतारा 2’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का ऑफिशियल नाम 'कांतारा: चैप्टर 1' है. हाल ही में इस मच अवेटड फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था जिसमें ऋषभ शेट्टी खून से लथपथ नजर आ रहे थे. इसे देखने के बाद से फैंस फिल्म का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ‘कांतारा 2’ की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: कितने हिट, कितने फ्लॉप, जानें Ranbir Kapoor की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड