Piracy के खिलाफ 'कांतारा' स्टार Rishabh Shetty ने उठाई आवाज, बताया- सालान कितना होता है नुकसान
कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर ने हाल ही में पायरेसी के खिलाफ आवाज उठाई है और इसे बैन करने की मांग भी की है. ऋषभ शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ये बात रखी है.
Rishabh Shetty On Piracy: पिछले साल 2022 में आई कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. कम बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी कहानी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं एक्टिंग के साथ साथ ऋषभ शेट्टी ने इसे डायरेक्ट भी किया था. इस फिल्म के आने के बाद ऋषभ शेट्टी रातों रात स्टार बन गए.
Piracy के खिलाफ 'कांतांरा' स्टार Rishabh Shetty ने उठाई आवाज
वहीं अब कांतारा स्टार ने पायरेसी को खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है. ऋषभ शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर सरकार के तरफ से आई एक प्रेस रिलीज को शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि 'हमें पायरेसी के खिलाफ सख्त सख्त एक्सन लेने की जरूरत है. पायरेसी की वजह से हमारी फिल्म इंडस्ट्री को हर साल 20, 000 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हो रहा है.'
Major action to curb film piracy as industry faces losses of Rs. 20,000 crore annually due to piracy
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) November 3, 2023
CBFC and @MIB_India officers authorised to direct blocking/take down of any website/App/link carrying pirated filmic content https://t.co/TcYkXrjMYG
फैंस से की अपील
इसी की साथ उन्होंने अपने फैंस से अपील भी की है और कहा कि कि उन सभी वेब साइट को ब्लॉक कर दीजिए जो पायरेटेड फिल्में दिखाती हैं. उनका ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस फैसला पर उनका पूरा सपोर्ट कर रहे हैं.
प्रीक्वल को लेकर है चर्चा
वहीं 'कांतारा' के सुपरहिट साबित होने के बाद अब इसके प्रीक्वल को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. बताया गया है कि इसका बजट 100 करोड़ रुपये है, जो एक एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. वहीं बता दें कि 'कांतार' महज 15 करोड़ के बजट में बनी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई की थी.