RRR In Japan: साउथ फिल्म ‘आरआरआर’ दुनिया भर में हर दिन नई उपलब्धियां हासिल कर रही है. हाल ही में फिल्म के सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने इतिहास रचते हुए 95वें एकेडमी अवॉर्ड में ऑस्कर अपने नाम कर लिया था.'नाटू नाटू' ने ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है. फिल्म को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर मिली इस जीत से पूरा देश प्राउड फील कर रहा है और जश्न मना रहा है. वहीं अब ‘आरआरआर’ ने एक और माइल्स्टोन पार कर लिया है. दरअसल ‘आरआरआर’ ने जापान में 80 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ ये फिल्म जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
‘आरआरआर’ जापान में मचा रही धूम
बता दें कि ‘आरआरआर’ जापान में 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इसे यहां 200 स्क्रीन पर और 44 शहरों में रिलीज किया गया था. ‘आरआरआर’ को जापान में 31 आईमैक्स स्कीन मिली थी. फिल्म को जापान में ओपनिंग डे से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. नतीजन ये फिल्म हर दिन अपनी कमाई में इजाफा कर रही है. इसी के साथ बता दे कि फिल्म को जापान में मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स से बाद ये यहां अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. ‘आरआरआर’ को जापान के सिनेमाघरों में चलते हुए 20 हफ्तों से ज्यादा हो गया है लेकिन फिल्म का क्रेज यहां की ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.
क्या है ‘आरआरआर’ की स्टोरी
आरआरआर की स्टोरी की बात करें तो ये दो क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की लाइफ से इंस्पायर है. फिल्म में दोनों अपनी बहादुरी से अंग्रेजी सेना के छक्के छुड़ा देते हैं. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो जूनियर एनटीआर और रामचरण ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं आलिया भटट्, अजय देवगन और श्रिया सरन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.