टीम RRR को Allu Arjun ने दी बधाई, इस खास पोस्ट के साथ भाई Ram Charan के लिए लिखी ऐसी बात
RRR Naatu Naatu Oscars 2023: अल्लू अर्जुन ने ट्विटर पर एक खास पोस्ट शेयर कर टीम 'आरआरआर' को ऑस्कर 2023 में मिली उनकी जीत के लिए बधाई दी है.
RRR Naatu Naatu Oscars 2023: ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) यानी 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने आखिरकार जीत हासिल कर ली है. फैंस इस जीत से फूले नहीं समा रहे हैं और लगातार इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहे हैं. 'आरआरआर' टीम को सिर्फ फिल्मी हस्तियां ही बधाई नहीं दे रहीं बल्कि क्रिकेटर, राजनेता और बाकी पेशे को लोग भी इस जीत के लिए उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं. 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी टीम 'आरआरआर' को उनकी इस जीत के लिए बधाई दी है.
विजय देवरकोंडा, सामंथा रुथ प्रभु, नागार्जुन, राणा दग्गुबाती, रश्मिका मंदाना, महेश बाबू, रजनीकांत से लेकर बाकी सितारों ने टीम 'आरआरआर' को सोशल मीडिया पर बधाई दी है और अब इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन का भी नाम जुड़ गया है. कुछ लोग शो की लाइव टेलीकास्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिस पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अल्लू अर्जुन ने टीम आरआरआर को दी बधाई
'पुष्पा' स्टार ने अपने ट्विटर पर टीम 'आरआरआर' को बधाई देते हुए लिखा, 'भारत के लिए बड़ा पल. ऑस्कर में तेलुगू गाने पर थिरकते लोगों को देखकर खुशी हुई. मास्टर @mmkeeravaani garu, @boselyricist garu, @premrakchoreo , भाइयों @Rahulsipligunj, @kaalabhairava7, मेरे प्यारे पैन इंडिया स्टार्स, मेरे प्यारे भाई @AlwaysRamCharan, हमारे तेलुगू गौरव @tarak9999 दुनिया को अपने कदमों पर नचाने वाले और इसके पीछे वो शख्स @ssrajamouli गारू इस जादू को करने के लिए. भारतीय सिनेमा के लिए दिल को छू लेने वाला पल #RRR.'
Big moment for INDIA 🇮🇳.
— Allu Arjun (@alluarjun) March 14, 2023
Elated to see a Telugu song shaking at the Oscars . Biggest Congratulations to @mmkeeravaani garu , @boselyricist garu , @premrakchoreo master , brothers @Rahulsipligunj , @kaalabhairava7 , my beloved global stars , my lovely brother @AlwaysRamCharan
आरआरआर ने दुनियाभर में बढ़ाया देश का मान
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनीं 'आरआरआर' (RRR) में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये फिल्म दो वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की काल्पनिक कहानी और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन का भी महत्वपूर्ण रोल देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें: Sameer Khakkar Passes Away: 'नुक्कड़' फेम समीर खक्कड़ का निधन, सीरियल में शराबी का किरदार निभाकर हुए थे फेमस