(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RRR: तेलुगू इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे ऑस्कर विनर चंद्र बोस, कंटेस्टेंट को गिफ्ट की 'नाटू नाटू' लिखने वाली पेन
Telugu Indian Idol 2: फेमस रियलिटी सिंगिंग शो तेलुगू इंडियन आइडल सीजन 2 इन दिनों जमकर धूम मचा रहा है. हाल ही में इस शो में ऑस्कर विनर और नाटू नाटू सॉन्ग के लेखक चंद्र बोस ने शिरकत की है.
RRR Naatu Naatu Chandra Bose: भारत के सबसे पॉपुलर रियलिटी सिंगिंग शो की बात की जाए तो उसमें इंडियन आइडल का नाम हमेशा से टॉप पर रहेगा. हिंदी के बाद बीते दो सीजन से तेलुगू इंडियन आइडल भी काफी चर्चा में रहा है. हाल ही में तेलुगू इंडियन आइडल के सीजन 2 (Telugu Indian Idol 2) में ऑस्कर में जीत का परचम लहराने वाले साउथ फिल्म आर आर आर (RRR) के सुपरहिट सॉन्ग नाटू नाटू (Naatu Naatu) के लेखक चंद्र बोस (Chandra Bose) ने बतौर गेस्ट शिरकत. इस दौरान शो की एक कंटेस्टेंट से प्रभावित होकर चंद्र बोस ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया है.
चंद्र बोस ने कंटेस्टेंट को दिया स्पेशल गिफ्ट
तेलुगू इंडियन आइडल सीजन 2 की स्ट्रीमिंग अहा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की जा रही है. शो के बीते एपिसोड में साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म आर आर आर के ऑस्कर विनर सॉन्ग नाटू नाटू के राइटर चंद्र बोस मौजूद रहे. इस दौरान चंद्र ने तेलुगू इंडियन आइडल-2 के सभी कंटेस्टेंट्स को सुना और उनकी तारीफ की. लेकिन इस सिंगिंग शो की कंटेस्टेंट सौजन्य भगवथुला ने अपनी शानदार सिंगिंग परफॉर्मेंस से चंद्र बोस का दिल जीता.
आलम ये रहा कि सौजन्य को बोस ने तेलुगू इंडियन आइडल 2 के मंच पर वो पेन गिफ्ट की, जिससे उन्होंने आर आर आर का नाटू नाटू सॉन्ग लिखा. बता दें कि अपनी सुरीली आवाज में कंटेस्टेंट सौजन्य भगवथुला ने नानी से पेडवे पलिकिना मातलोन गाना गाया था. जो चंद्र बोस के दिल को छू गया.
విశ్వవేదికపై తెలుగు పాటకు సత్కారం..
— ahavideoin (@ahavideoIN) April 11, 2023
మున్ముందు మరింత ఖ్యాతికి ఉంటుంది 'ఆస్కార్ం'
మన 'నాటు' పాటలో భాగస్వాములైన చంద్రబోస్, రాహుల్ సిప్లిగంజ్ లకు ఇదే మా ఆహ్వానం..!!#TeluguIndianIdol2 on April 14 & 15 at 7PM@MusicThaman @singer_karthik @geethasinger @itsvedhem @Rahulsipligunj pic.twitter.com/tbAPs2po0W
Soujanya paataku kasepu chinna pillaluga maari poyaru mana judges..!!
— ahavideoin (@ahavideoIN) April 11, 2023
ఆహా..! ఆ స్వరంలో ఎంత లావణ్యం, ఎంత మాధుర్యం, ఎంత 'సౌజన్యం' Watch Saujanya Performance this week on #TeluguIndianIdol2 (April 14 & 15 @ 7PM)
▶️ https://t.co/N1uWa0DkLh @boselyricist @MusicThaman @geethasinger pic.twitter.com/F04F40evxi
तेलुगू इंडियन आइडल 2 को लेकर बोले चंद्र बोस
तेलुगू इंडियन आइडल 2 (Telugu Indian Idol 2) के मंच पर पहुंच कर आर आर आर (RRR) सॉन्ग नाटू नाटू (Naatu Naatu) के लेखक चंद्र बोस ने इस एपिसोड के दौरान अपने विचार रखते हुए बताया है कि- 'मैं अहा तेलुगू इंडियन आइडल 2 का हिस्सा बनकर और तेलुगू म्यूजिक इंडस्ट्री की इस पेशकश और अद्भुत प्रतिभा को देखकर काफी रोमांचित हूं. सौजन्य भगवथुला की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही. मुझे यकीन है कि आने वाली समय में वह अपने संगीत के जरिए जादू पैदा करना जारी रखेगी.'
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को याद आई CM योगी संग अपनी पहली मुलाकात, कही ये बात