RRR Oscar Expenditure: 'आरआरआर' (RRR) के ऑस्कर खर्च पर हाल ही में प्रसिद्ध तेलुगु निर्देशक और निर्माता ताम्मा रेड्डी भारद्वाज (Tammareddy Bharadwaj) से खिंचाई करते हुए कुछ ऐसा बयान दे दिया था जिसके चलते फैंस से लेकर कुछ बड़े निर्देशक बिफर गए हैं. ताम्मा रेड्डी ने कहा था कि एसएस राजामौली ने करोड़ों का जो खर्चा 'आरआरआर' के प्रमोशन में किया है उसकी वो कोई अच्छी फिल्म बना सकते थे, निर्देशक की ये बात कुछ लोगों के गले से नहीं उतर रही है, जिसके चलते ये एक बड़ा मुद्दा बन गया है.
खबरों के मुताबिक, भारद्वाज ने कहा कि एसएस राजामौली अमेरिका में 'आरआरआर' के प्रचार के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अब ताम्मा रेड्डी के इस बयान पर राघवेंद्र राव और राम चरण के चाचा नागा बाबू ने उनकी खिंचाई की है. निर्देशक राघवेंद्र राव ने ट्विटर पर भारद्वाज को फटकार लगाते हुए लिखा है, 'क्या हमें गर्व नहीं करना चाहिए कि हमारी फिल्म विश्व स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है? आप बिना सबूत के प्रचार खर्च पर इस तरह की टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? तेलुगु सिनेमा, साहित्य , अभिनेताओं और निर्देशकों को उसकी सफलता पर गर्व होना चाहिए जो आज हमें पहली बार विश्व मंच पर मिल रही है. क्या आपके पास ये कहने के लिए कोई खाता है कि RRR टीम ने वास्तव में 80 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं? और क्या आपको लगता है कि जेम्स कैमरून और स्पीलबर्ग जैसे फेमस निर्देशक हमसे पैसे लेकर 'आरआरआर' की तारीफ कर रहे हैं?'
नागाबाबू ने भी तम्मा रेड्डी की टिप्पणियों की आलोचना की है. उन्होंने तेलुगु में ट्वीट किया, जिसका मतलब हिंदी में है कि, 'क्या नेयम्मा मोगुडु ने ऑस्कर के लिए 'आरआरआर' पर 80 करोड़ रुपये खर्च किए?'
'आरआरआर' (RRR) के ब्लॉकबस्टर ट्रैक 'नाटू नाटू' को ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) के लिए बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इस गाने को सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव मंच पर लाइव परफॉर्म करेंगे. 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा. एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण सहित आरआरआर की पूरी टीम ग्रैंड नाइट में शामिल होने के लिए तैयार है. इससे पहले, आरआरआर ने गोल्डन ग्लोब्स, हॉलीवुड एसोसिएशन अवार्ड्स, क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स और कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते चुकी है.
ये भी पढ़ें: