RRR Oscars Promotion Controversy: 'आरआरआर' (RRR) रिलीज होने के एक साल बाद भी लगातार खबरें बना रही है. एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को 12 मार्च को लॉस एंजिल्स में हुए 95 वें अकादमी अवॉर्डस में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में ऑस्कर से सम्मानित किया गया. राजामौली और 'आरआरआर' स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर पिछले कुछ महीनों से अमेरिका में अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे थे. अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी, साथ ही कई अमेरिकी टॉक शो में इन्होंने हिस्सा भी लिया. 


ऑस्कर में आरआरआर प्रमोशन पर विवाद


फिल्म ने अपने ऑस्कर प्रचार पर भी विवाद खड़ा कर दिया था, जब ये बताया गया था कि एसएस राजामौली ने अमेरिका में 'आरआरआर' के प्रचार के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए थे. अब, Siasat.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजामौली ने 'आरआरआर' ने निर्माता डीवीवी दनय्या, राम चरण और जूनियर एनटीआर के सामने फिल्म के ऑस्कर प्रमोशन के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग रखी थी. हालांकि, दनय्या ने राजामौली की पेशकश को नहीं माना, उन्होंने 25 करोड़ रुपये फिल्म के प्रमोशन के लिए देने से इंकार कर दिया था. 


क्या आरआरआर के मेकर्स से खफा हैं एसएस राजामौली


दनय्या ने फाइनली इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, 'मैंने ऑस्कर प्रमोशन के लिए हुए खर्च के बारे में सुना. मैंने अभियान के लिए कोई पैसा खर्च नहीं किए हैं और मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ. लेकिन एक अवॉर्ड इवेंट के लिए कोई 80 करोड़ रुपए खर्च नहीं करता. इसमें कोई मुनाफा शामिल नहीं होगा.'


इस बीच, 'बंगारूथल्ली' के प्रमोशन के दौरान हुई प्रेस मीट में निर्देशक ताम्मारेड्डी भारद्वाज ने ऑस्कर अभियान के लिए 'आरआरआर' (RRR) के बजट के बारे में एक सनसनीखेज टिप्पणी की थी. निर्देशक का आरोप है कि फिल्म को 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. 'अब आरआरआर टीम ने इसके ऑस्कर प्रचार के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, इसलिए हम इसके प्रमोशन बजट से ही आठ से दस फिल्में बना सकते हैं.'


ये भी पढ़ें: Bawaal Release Date: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की 'बवाल' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट