Natu Natu: अब Oscar 2023 के मंच पर बजेगा ‘नाटू-नाटू’, सिंगर्स की लाइव परफॉर्मेंस पर नाचेगा अमेरिका
Natu Natu: फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग पर पूरा अमेरिका 12 मार्च को थिरकेगा. दरअसल आस्कर अवॉर्ड के दौरान सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव ‘नाटू-नाटू’ पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे.

Natu Natu Song Performed In Oscar 2023: एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने पूरी दुनिया में धूम मचाई हुई है. फिल्म के बेहद पॉपुलर सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ पर भी हर कोई थिरका रहा है. यूट्यूब पर ‘नाटू-नाटू’ को 122 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं इंस्टाग्राम पर भी इस सॉन्ग की ताबड़तोड़ रील अपलोड हो रही हैं. वहीं अब ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ को एक और सम्मान हासिल हुआ है. दरअसल 12 मार्च (भारत में 13 मार्च) को आयोजित होने वाले 95 वें ऑस्कर अवॉर्ड्स नाइट में ‘नाटू-नाटू’ गाने पर सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव लाइव परफॉर्मेंस देंगे.
यानी ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ पर पूरा अमेरिका नाचने वाला है. हालांकि, राम चरण या जूनियर एनटीआर के मंच पर शामिल होने के बारे में फिलहाल कोई इंफॉर्मेशन नहीं है. वहीं सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव ‘नाटू-नाटू’ की लाइव परफॉर्मेंस के लिए लॉस एजेलिस के डॉल्बी थिएटर जाएंगे.
एमएम कीरावनी ने दिया है ‘नाटू-नाटू’ का म्यूजिक
एमएम कीरावनी ने ‘नाटू-नाटू’ का म्यूजिक दिया है, प्रेम रक्षित ने डांस को कोरियोग्राफ किया है और सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव ने इस गाने को गाया है. फिल्म में पॉपुलर एक्टर राम चरण और एन.टी. रामा राव जूनियर ने इस पर जबरदस्त डांस किया है. ‘नाटू-नाटू’ को इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की ट्रॉफी मिल चुकी है. वहीं ऑस्कर में भी ये ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में शॉर्टलिस्ट है.
View this post on Instagram
कहां शूट हुआ था ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग
बता दें कि मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ की शूटिंग यूक्रेन में उस दौरान की गई थी जब वहां रूस से जंग छिड़ी हुई थी. दरअसल आरआरआर की टीम यूक्रेन में कुछ सींस शूट करने के दौरान फंस गई थी जिसके बाद ‘नाटू-नाटू’ की शूटिंग यूक्रेन के प्रेजिडेंट वोलोडिमिर जेलेंस्की के महल में हुई थी.
ऑस्कर के लिए किन सॉन्ग से है ‘नाटू-नाटू’ की टक्कर
‘नाटू-नाटू’ आस्कर में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में 'दिस इज़ ए लाइफ फ्रॉम एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’, ‘अपलॉज फ्रॉम टेल इट लाइक अ वुमन’, ‘लिफ्ट मी अप फ्रॉम ब्लैक पैंथर’ और भी कई सॉन्ग के साथ कंपीटिशन में है. बता दें कि रिहाना भी लिफ्ट मी अप पर लाइव परफॉर्म करेंगी. वहीं डेविड बर्न, स्टेफनी सू और सोन लक्स ऑस्कर की रात ‘दिस इज़ ए लाइफ’ परफॉर्म करने के लिए मंच पर आएंगे. अवॉर्ड सेरेमनी को इस साल जिमी किमेल होस्ट करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

