Fan Hug Junior NTR Video: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है. हाल ही में जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने ऑस्कर का खिताब जीता है. इस बीच जूनियर एनटीआर का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक्टर का एक फैन भीड़ में दौड़कर गले लगाता हुआ नजर आ रही है. इस दौरान जूनियर एनटीआर का रिएक्शन चर्चा का विषय बन गया है. 


जूनियर एनटीआर का ये वीडियो हुआ वायरल 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आर आर आर एक्टर जूनियर एनटीआर एक कार्यक्रम के लिए स्टेज पर पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच भारी भीड़ में जूनियर एनटीआर का एक क्रेजी फैन उनकी सिक्योरिटी को पीछे छोड़ते हुए उन्हें गले लगाता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद एक्टर के सिक्योरिटी गार्ड उस फैन को खींच कर अलग करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जूनियर एनटीआर अपने सिक्योरिटी गार्ड से ऐसा करने के लिए मना करते हैं और उस फैन के साथ फोटो क्लिक कराते हैं. सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर के इस रिएक्शन की काफी तारीफ की जा रही है. जिसके चलते एक्टर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 










'आर आर आर' के बाद इस फिल्म में दिखेंगे जूनियर एनटीआर


जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने फिल्म 'आर आर आर' में कोमाराम भीम की भूमिका अदा कर हर किसी की दिल जीता है. ऐसे में 'आर आर आर' (RRR) के बाद अब फैंस जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म इंतजार कर रहे हैं. जूनियर एनटीआर आने वाले समय में फिल्म 'एनटीआर 30' (NTR30) में नजर आएंगे. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार जाह्नवी कपूर भी लीड रोल में दिखेंगी. 


यह भी पढ़ें- तलाक के बाद Arbaaz Khan के साथ बेटे की परवरिश करना Malaika Arora के लिए नहीं था आसान, एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी