RRR Team Ticket Price At Oscar Awards 2023: 95वां एकेडमी अवॉर्ड्स भारत के लिए एतिहासिक रहा. इस बार ‘ऑस्कर’ में भारत ने दो अवॉर्ड जीते. ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंटरी शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला, वहीं ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर मिला. इस मैजिकल मोमेंट का हिस्सा बनने के लिए कंपोजर्स-राइटर्स ही नहीं, बल्कि पूरी ‘आरआरआर’ की टीम अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंची थी.


सिर्फ कंपोजर और राइटर को फ्री मिली थीं टिकट्स


‘अवॉर्ड 2023’ में ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के कंपोजर एमएम कीरावानी, इसके राइटर चंद्र बोस, सिंगर्स काल भैरव-राहुल सिप्लीगुंज, एसएस राजामौली, राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) अपनी-अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे थे. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ऑस्कर 2023’ में सिर्फ चंद्रबोस, एमएम कीरावानी और उनकी पत्नियों की टिकट्स ही फ्री थी, बाकी टीम के लिए एसएस राजामौली ने एक मोटी रकम चुकाकर अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत की थी.


राजामौली ने चुकाई थी इतनी मोटी रकम


कहा जा रहा है कि ‘आरआरआर’ की टीम के साथ एसएस राजामौली इस मैजिकल मोमेंट को अपनी आंखों से देखना चाहते थे. इसके लिए राजामौली ने सभी टीम के लिए 20 लाख रुपये प्रति टिकट्स खर्च किए थे. तब जाकर सभी टीम ऑस्कर अवॉर्ड में ‘नाटू नाटू’ की एतिहासिक जीत को सेरेमनी में मौजूद होकर देख पाए थे.






इस वजह से ‘ऑस्कर 2023’ की हुई थी आलोचना


‘ऑस्कर 2023’ इवेंट में ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनकी टीम को सबसे पीछे की सीट देने पर लोगों ने मैनेजमेंट पर बहुत गुस्सा निकाला था. लोगों ने इसे ‘आरआरआर’ की टीम का अपमान बताया था. खैर, चाहे जो भी हो ‘एकेडमी अवॉर्ड्स’ में भारत की जीत ने पूरे देश का दिल खुश कर दिया था. पूरी टीम भी इस जीत से सातवें आसमान पर थी.  


यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan को जबरदस्ती Kiss करती दिखीं Shehnaaz Gill, इंटरनेट पर वायरल हुआ मजेदार वीडियो