S. S. Rajamouli Unknown Facts: उन्होंने 'आरआरआर' और 'बाहुबली' जैसी शानदार फिल्में बनाईं. यही वजह है कि आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज भले ही वह देश के दिग्गज डायरेक्टरों में शुमार हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. बात हो रही है 10 अक्टूबर 1973 के दिन जन्मे एसएस राजामौली की. बर्थडे स्पेशल में हम आपको राजामौली की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसे शुरू हुआ था करियर
दक्षिण भारतीय स्क्रिप्ट राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद और राजा नंदिनी के घर जन्मे एसएस राजामौली को बचपन से ही फिल्मी ज्ञान मिला. दरअसल, उनका पूरा परिवार फिल्मों से जुड़ा हुआ है. राजामौली ने ईटीवी तेलुगु के एक शो में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, साल 2001 के दौरान उन्होंने छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया और बड़े पर्दे का रुख कर लिया. बतौर डायरेक्टर राजामौली की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ थी. जूनियर एनटीआर स्टारर यह फिल्म हिट साबित हुई. इसके बाद राजामौली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
तलाकशुदा महिला पर लुटाया अपना दिल
साल 2001 के दौरान राजामौली ने न सिर्फ बड़े पर्दे पर अपना सफर शुरू किया, बल्कि इसी साल अपने लिए हमसफर भी चुना. उन्होंने रामा राजामौली के साथ शादी की थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रामा तलाकशुदा थीं और एक बच्चे की मां भी थीं. कहा जाता है कि राजामौली और रामा काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे. वहीं, पहले पति से रामा को तलाक दिलाने में भी राजामौली ने उनकी काफी मदद की थी. जब राजामौली को अपनी मोहब्बत का एहसास हुआ तो उन्होंने रामा को प्रपोज कर दिया. दोनों ने बेहद सादगी से कोर्ट मैरिज की थी.
राजामौली के नाम में एसएस का क्या मतलब?
काफी कम लोग जानते हैं कि राजामौली के नाम में एसएस का क्या मतलब है. दरअसल, एसएस का मतलब श्रीसैला श्री है, क्योंकि राजामौली का पूरा नाम श्रीसैला श्री राजामौली है. दक्षिण भारतीय सिनेमा के लिए वह हमेशा बड़ा नाम रहे, लेकिन बाहुबली के बाद पूरा देश उन्हें पहचानने लगा. बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ दोस्त राजामौली को झक्काना भी कहते हैं.