Sai Pallavi Pics: बहन की सगाई में साई पल्लवी ने चुराई लाइमलाइट, सुनहरी साड़ी में दिखा एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज
Sai Pallavi Sister Pooja Kannan Engagement: एक्ट्रेस साई पल्लवी की बहन पूजा कनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है. जिसकी तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
![Sai Pallavi Pics: बहन की सगाई में साई पल्लवी ने चुराई लाइमलाइट, सुनहरी साड़ी में दिखा एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज Sai Pallavi glam look seen in golden saree at sister Pooja Kannan engagement see photos Sai Pallavi Pics: बहन की सगाई में साई पल्लवी ने चुराई लाइमलाइट, सुनहरी साड़ी में दिखा एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/ae56bcc2f2b8f57f16f63cfb38262b061706016442902276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sai Pallavi Latest Photos: साउथ इंडस्ट्री की टॉप फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल लूटती हैं बल्कि एक्ट्रेस की सादगी और उनके स्टाइल का भी लोग दीवाने हैं. अब एक बार फिर साई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. जिसमें साई पल्लवी सुनहरी साड़ी पहनकर कहर ढहाती नजर आई हैं. ये तस्वीरें एक्ट्रेस की बहन पूजा कनन की सगाई की है. जो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
इंटरनेट पर वायरल हुईं पूजा की सगाई की तस्वीरें
साई पल्लवी अपने बिजी शेड्यूल के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस के घर में खुशियां का माहौल बना हुआ है. क्योंकि हाल ही में साई की बहन पूजा ने अपने लॅाग टाइम बॉयफ्रेंड विनीत कनन से सगाई कर ली है. वहीं तस्वीरें सामने आने के बाद अब फैंस उनको जमकर बधाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
बहन की सगाई में सुनहरी साड़ी पहने दिखीं साई
अब इस सगाई की कई तस्वीरें पूजा कनन के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई हैं. जिसमें वो पूजा अपने होने वाले पति के अलावा फैमिली और बहन साई पल्लवी के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों में जहां पूजा और विनीत मैचिंग ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए हैं. वहीं साई इस दौरान सुनहरी साड़ी में लाइमलाइट चुराती हुई दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने अपना लुक नोमेकअप और बालों को हाफ टाई कर पूरा किया है.
View this post on Instagram
ये है साई पल्लवी का वर्कफ्रंट
वहीं सगाई का तस्वीरों से पहले साई का एक वीडियो भी खासा वायरल हुआ था. जिसमें वो बिंदास होकर डांस करती हुई दिखाई दी थी. एक्ट्रेस के फैंस इस वीडियो पर भी खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में डांस की तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं बात करें साई पल्लवी के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. जो बहुत जल्द रिलीज होने वाली हैं.
आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थीं साई पल्लवी
साई बहुत जल्द फिल्म 'एसके 21' में नजर आएंगी. जिसमें वो शिवकार्तिकेयन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. इसके अलावा वो 'थंडेल' में नागा चैतन्य के साथ नजर आएंगीं. आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म 'गार्गी' में देखा गया था. जिसमें एक्ट्रेस के काम की काफी तारीफ हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन का था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)