डॉक्टरी की पढाई की लेकिन किस्मत ने बना दिया एक्ट्रेस, आज सुपस्टार है ये हसीना
Sai Pallavi: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहद फेमस एक्ट्रेस साई मेडिकल की पढाई की थी लेकिन डाक्टरी की बजाय उन्होंने फिल्मों में करियर बनाया. आज वे सुपरस्टार बन चुकी हैं.
![डॉक्टरी की पढाई की लेकिन किस्मत ने बना दिया एक्ट्रेस, आज सुपस्टार है ये हसीना Sai Pallavi studied to become doctor but choose career in films now debut in Bollywood Ranbir Kapoor Ramayan डॉक्टरी की पढाई की लेकिन किस्मत ने बना दिया एक्ट्रेस, आज सुपस्टार है ये हसीना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/1467a7108b957834ce67c8d0822333471711183600747209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sai Pallavi Career: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत कम स्टार्स हैं जिन्हें पहली ही फिल्म से शोहरत मिली हो. दरअस सिनेमा जगत में नेम-फेम पाने के लिए खूब एडी चोटी का जोर लगाना पड़ता है. लेकिन इसी इंडस्ट्री से कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिनकी मेहनत और किस्मत दोनों ने ही उनका भरपूर साथ दिया और वे फिल्मों में आते ही छा गए. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2015 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था लेकिन पिछले 9 सालों में वह इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं कि फैंस उनकी फिल्मों का पलक बिछाए इंतजार करते हैं.
ये अदाकार कोई और नहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार साई पल्लवी हैं. साई ने अपने अब कर के करियर में ज्यादातर तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है.
साई पल्लवी ने की थी डॉक्टरी की पढ़ाई
मई 1992 में तमिलनाडु में साई पल्लवी का जन्म हुआ था. उनकी छोटी बहन पूजा कन्नन भी एक्ट्रेस हैं. बहुत कम लोग ही इस बात को जानते होंगे कि साई पल्लवी कभी डॉक्टर बनने वाली थीं. एक्ट्रेस ने 2016 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से अपनी मेडिकल की पढ़ाई भी पूरी की थी. हालांकि, इ उन्होंने अभी तक भारत में एक मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. उन्होंने 2020 में त्रिची में अपनी विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (एफएमजीई) पास की थी.
View this post on Instagram
डॉक्टरी की बजाय एक्टिंग में बनाया करियर
साईं पल्लवी ने डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई की थी लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया. साई पल्लवी ने 2015 में मलयालम फिल्म 'प्रेमम' से डेब्यू किया था, जो सुपर-डुपर हिट रही थी और समय दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म थी.इसके बाद साई ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा और तमाम शानदार फिल्में देकर दर्शको के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली., साईं पल्लवी की साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सक्सेसफुल फिल्मों में 'काली' (2016), 'फिदा' (2017), 'मिडिल क्लास अब्बाई' (2017), 'मारी 2' (2018), 'अथिरन' (2019), 'पावा कढ़ाइगल' ( 2020), 'लव स्टोरी' (2021), 'श्याम सिंघा रॉय' (2021) और 'गार्गी' (2022) हैं.
साई पल्लवी वर्क फ्रंट
साई पल्लवी अब कमल हासन द्वारा निर्मित शिवकार्तिकेयन के साथ एक तमिल फिल्म में नजर आएंगीं. इसके अलावा साई बॉलीवुड में भी डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. खबरों की मानें तो साईं नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आएंगीं. वे फिल्म में माता सीता का किरदार निभाती दिखेंगी. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: 'जिंदगी गुलजार है' से लेकर 'सुनो चंदा' तक मस्ट वॉच हैं ये पाकिस्तानी शोज, इस ओटीटी पर करें बिंज वॉच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)