Salaar Advance Booking: 'सालार' ने बेचे ज्यादा टिकट फिर भी 'डंकी' से कम कमाई! एडवांस बुकिंग में प्रभास की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
Salaar Advance Booking: 'सालार' और 'डंकी' के बीच कड़ा कंपीटीशन नजर आ रहा है. 'डंकी' के मुकाबले 'सालार' ने एडवांस बुकिंग में ज्यादा टिकट बेचे हैं. इसके बावजूद 'डंकी' का कलेक्शन 'सालार' से ज्यादा है.
Salaar Advance Booking: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कई बार रिलीज डेट टाले जाने के बाद अब फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रिलीज से एक हफ्ते पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसमें फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है. फिल्म ने अब तक पहले दिन के लिए करोड़ो की कमाई कर ली है जो इस बात की तरफ इशारा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग करने वाली है.
'सालार' ने अब तक 3 लाख के करीब टिकट बेच लिए हैं और 10 करोड़ के करीब कमाई भी कर ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट मानें तो 'सालार' ने एडवांस बुकिंग में अब तक 4,16,883 टिकटों की बिक्री की है और 9.41 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ऐसे में साफ है कि प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करने वाली है.
View this post on Instagram
'डंकी' से पीछे है 'सालार'!
बता दें कि 'सालार' और शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के बीच कड़ा कंपीटीशन नजर आ रहा है. जहां 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है तो वहीं 'डंकी' एक दिन पहले यानी 21 दिसंबर को ही थिएटर्स में रिलीज हो जाएगी. ऐसे में प्रभास की 'सालार' के साथ 'डंकी' की भी एडवांस बुकिंग जारी है. 'डंकी' के मुकाबले 'सालार' ने एडवांस बुकिंग में ज्यादा टिकट बेचे हैं. लेकिन इसके बावजूद कमाई के मामले में 'सालार' शाहरुख खान की फिल्म से पीछे है. जहां 'सालार' ने 9.41 करोड़ रुपए कमाए है तो वहीं 'डंकी' ने 3,37,987 टिकट बेचकर 9.74 करोड़ की कमाई कर ली है.
'सालार' की स्टारकास्ट
'सालार' में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन लीड किरदार अदा करते नजर आएंगे. फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. मीनाक्षी चौधरी, श्रुति हासन और शरण शक्ति भी फिल्म का हिस्सा हैं.