Salaar Box Office Collection Day 1 worldwide: 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी भरी हुंकार, एक झटके में टूट गए इन 3 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड, चौंका देगा ओपनिंग डे कलेक्शन
Salaar box office collection day 1 worldwide: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. जानिए मूवी ने दुनियाभर में कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
![Salaar Box Office Collection Day 1 worldwide: 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी भरी हुंकार, एक झटके में टूट गए इन 3 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड, चौंका देगा ओपनिंग डे कलेक्शन Salaar box office collection day 1 worldwide Prabhas film creates history earns over Rs 178 crore beats jawan pathaan animal Salaar Box Office Collection Day 1 worldwide: 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी भरी हुंकार, एक झटके में टूट गए इन 3 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड, चौंका देगा ओपनिंग डे कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/23/9e49341b50801be2f3e13c97740e476d1703342590318646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salaar Box Office Collection Day 1 Worldwide: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मच अवेटेड एक्शन पैक्ड तेलुगु फिल्म 'सालार' (salaar) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. इतनी ही नहीं, 'सालार' ने अपने पहले दिन की कमाई से तीन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ दिया है. प्रभास की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धांसू कमाई की है. अब इसके ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी सामने आ गई है.
'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर रच दिया इतिहास
'सालार' के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर फिल्म ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं. इसके मुताबिक प्रभास की मूवी ने पहले दिन दुनियाभर में 178.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. इस तरह 'सालार' साल 2023 की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है. इसके अलावा प्रभास की फिल्म ने 'जवान', 'पठान' और 'एनिमल' के पहले दिन के कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
The most violent man announced his arrival ⚠️#SalaarCeaseFire hits 𝟏𝟕𝟖.𝟕 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒 𝐆𝐁𝐎𝐂 (worldwide) on the opening day!
— Salaar (@SalaarTheSaga) December 23, 2023
𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐢𝐠𝐠𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐩𝐞𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐨𝐫 𝐚𝐧𝐲 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐅𝐢𝐥𝐦 𝐢𝐧 𝟐𝟎𝟐𝟑 💥#BlockbusterSalaar #RecordBreakingSalaar… pic.twitter.com/dJokmsdXMq
View this post on Instagram
टूट गए इन तीन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड
शाहरुख खान की 'पठान' ने पहले दिन दुनियाभर में 106 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ओपनिंग डे पर 'जवान' का टोटल बिजनेस 129.6 करोड़ था. वहीं, रणबीर कपूर की मूवी 'एनिमल' में फर्स्ट डे 116 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन 'सालार' ने इन तीनों फिल्मों के पहले दिन की कमाई के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
'बाहुबली 2' के बाद प्रभास का धांसू कमबैक
प्रशांत नील (Prashanth Neel) के निर्देशन में बनी 'सालार' (Salaar) 22 दिसंबर को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं में रिलीज हुई है. इसमें प्रभास के अलावा श्रुति हासन, ईश्वर राव, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है. 'बाहुबली 2' (2017) के बाद धांसू कमबैक बताया जा रहा है. इस बीच प्रभास की 'साहो', 'आदिपुरुष' और 'राधे श्याम' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)