Salaar Box Office Collection Day 10: सेकंड संडे प्रभास की 'सालार’ ने फिर दिखाया कमाल, कर ली छप्परफाड़ कमाई, जानें-फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन
Salaar Box Office Collection: प्रभास की 'सालार’ बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म की कमाई में 10वें दिन जबरदस्त उछाल आया है और इसने शानदार कलेक्शन किया है
![Salaar Box Office Collection Day 10: सेकंड संडे प्रभास की 'सालार’ ने फिर दिखाया कमाल, कर ली छप्परफाड़ कमाई, जानें-फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन Salaar Box Office Collection Day 10 Prabhas Film tenth Day Second Sunday Collection net in India amid Dunki Salaar Box Office Collection Day 10: सेकंड संडे प्रभास की 'सालार’ ने फिर दिखाया कमाल, कर ली छप्परफाड़ कमाई, जानें-फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/01/ca0c54e325776d43da2f8f309448e4861704048187863209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salaar Box Office Collection Day 10: प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. ये फिल्म रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. 'सालार’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. शाहरुख खान की 'डंकी' से टफ कंप्टीशन के बावजूद 'सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से कमाई की है और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. चलिए यहां जानते हैं 'सालार’ ने रिलीज के 10वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
'सालार’ ने रिलीज के 10वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
प्रभास की 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' 22 दिसंबर को पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बड़े पर्दे पर 'डंकी' से क्लैश हुआ था. हालांकि प्रफाश की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की डंकी की मात दे दी और छप्पर फाड़ कमाई कर ली. 90.7 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 308 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया.
वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. जहां 'सालार’ ने रिलीज के सेकंड फ्राइडे को 9.62 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं सेकंड शनिवार को फिल्म की कमांई में 30.46 फीसदी का उछाल आया और इसने 12.55 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 10वें दिन यानी सेकंड संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सालार’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी सेकंड संडे को 14.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ 'सालार’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 344.67 करोड़ रुपये हो गई है.
'सालार’ ने दुनियाभर में कितनी की कमाई?
'सालार’ देश ही नहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर गर्दा काट रही है. फिल्म को ग्लोबली काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है इसी के साथ ये फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के पार हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज के 9 दिनों में दुनियाभर में 504.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं 10वें दिन 'सालार’ का वर्ल्डलाइड कलेक्शन 520 करोड़ के पार होने की उम्मीद है.
'सालार’ का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है
'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' एक एक्शन से भरपूर ड्रामा है, जिसे 'केजीएफ' फेम प्रशांत नील ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमरन के अलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू, माइम गोपी, श्रिया रेड्डी और कई अन्य कलाकारोन ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें: -स्टार प्लस के सितारे इस तरह सेलिब्रेट करेंगे अपना नया साल, जानिए क्या है उनका न्यू ईयर रिजॉल्यूशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)