Salaar Box Office Collection Day 13 Worldwide: 'सालार' ने 'बाहुबली' और 'जेलर' को चटाई धूल, दुनियाभर में 650 करोड़ की कमाई के साथ बनाया ये धांसू रिकॉर्ड
Salaar Box Office Collection Day 13 Worldwide: प्रभास की 'सालार' रजनीकांत की 'जेलर' और 'बाहुबली' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. जानिए फिल्म का टोटल कलेक्शन.

Salaar Box Office Collection Day 13 Worldwide: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. हर दिन ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में प्रभास की 'सालार' जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. 'सालार' ने कमाई के मामले में रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'जेलर' (Jailer) को भी पीछे छोड़ दिया है. जानिए 'सालार' ने दुनियाभर में अब तक कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
दुनियाभर में 'सालार' ने छाप डाले 650 करोड़ से ज्यादा
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने 'सालार' की दुनियाभर में कमाई के लेटेस्ट आंकड़ों की जानकारी शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसके मुताबिक 'सालार' ने 13वें दिन दुनियाभर में 11.07 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म का अब तक टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 650.41 करोड़ रुपये हो चुका है.
#Salaar WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 4, 2024
#Prabhas' Salaar ENTERS ₹6️⃣5️⃣0️⃣ cr club on its 13th Day.
₹650 cr+ South movies#SalaarCeaseFire#Baahubali#Jailer#2Point0#KGFChapter2#RRR#Baahubali2
Day 1 - ₹ 176.52 cr
Day 2 - ₹ 101.39 cr
Day 3 - ₹ 95.24 cr
Day 4 -… pic.twitter.com/VsP34VpMB2
प्रभास की फिल्म 'सालार' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पहला दिन - 176.52 करोड़
दूसरा दिन - 101.39 करोड़
तीसरा दिन- 95.24 करोड़
चौथा दिन- 76.91 करोड़
पांचवां दिन- 40.17 करोड़
छठवां दिन- 31.62 करोड़
सातवां दिन- 20.78 करोड़
आठवां दिन- 14.21 करोड़
नौवा दिन- 21.45 करोड़
दसवां दिन - 23.09 करोड़
ग्यारहवां दिन- 25.81 करोड़
बारहवां दिन- 12.15 करोड़
तेरहवां दिन- 11.07 करोड़
टोटल- 650.41 करोड़
650 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली बनी पांचवीं साउथ फिल्म
मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, 'सालार' ने दुनियाभर में कमाई के मामले में 'बाहुबली' और 'जेलर' के कलेक्शन रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 650 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ 'सालार' ने हाईएस्ट ग्रोसिंग वाली साउथ फिल्मों की लिस्ट में अपनी पांचवीं जगह बना ली है. इस लिस्ट में पहले से चौथे नंबर पर '2.0', 'केजीएफ चैप्टर 2', 'आरआरआर' और 'बाहुबली 2' हैं.
#SalaarCeaseFire ZOOMS past ₹6️⃣5️⃣0️⃣ cr gross mark at the WW Box Office.#Salaar BEATS #Baahubali and #Jailer lifetime figure of ₹650 cr to become the 5th highest grossing film from South after #2Point0, #KGFChapter2, #RRRMovie and #Baahubali2.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 3, 2024
₹650 cr club Heroes from south… pic.twitter.com/IUYzrHaFCA
क्या 'सालार' बन पाएगी हाईएस्ट ग्रोसिंग साउथ मूवी
बताते चलें कि प्रभास (Prabhas) की 'सालार' (Salaar) 22 दिसंबर, 2023 को हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी. पहले ही दिन फिल्म ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) और 'पठान' (Pathaan) के ओपनिंग डे कलेक्शन रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया था. मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) के निर्देशन में बनी 'सालार' में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, टीनू आनंद जैसे सितारों ने काम किया है. जिस रफ्तार से 'सालार' कमाई कर रही है उससे ऐसा लग रहा है कि ये साल 2023 की हाईएस्ट ग्रोसिंग साउथ फिल्म बन सकती है.
यह भी पढ़ें- साल 2023 में तमिल-तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पर भारी पड़ा 58 साल का ये सुपरस्टार, बॉक्स ऑफिस पर कर दी 2600 करोड़ की बारिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

