Salaar Box Office Collection Day 14 Worldwide: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. रिलीज के दो हफ्ते बाद भी फिल्म हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है. देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म की कमाई का डंका बज रहा है. अब तक के कलेक्शन के साथ प्रभास की 'सालार' 2023 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में शामिल हो गई है. अब इस मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लेटेस्ट जानकारी सामने आ गई है.
 
700 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही प्रभास की 'सालार'
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, दुनियाभर में कमाई के मामले में प्रभास की 'सालार' डबल डिजिट से सिंगल डिजिट में आ गई है. फिल्म ने दूसरे गुरुवार को 9.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और अब तक 'सालार' ने दुनियाभर में 659.69 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये फिल्म तेजी से 700 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.






दुनियाभर में हर दिन की कमाई के आंकड़े
पहला दिन- 176.52 करोड़
दूसरा दिन - 101.39 करोड़
तीसरा दिन- 95.24 करोड़
चौथा दिन-  76.91 करोड़
पांचवां दिन- 40.17 करोड़
छठवा दिन- 31.62 करोड़
सातवां दिन-  20.78 करोड़
आठवां दिन - 14.21 करोड़
नौवां दिन-  21.45 करोड़
दसवां दिन - 23.09 करोड़
ग्यारहवां दिन - 25.81 करोड़
बारहवां दिन - 12.15 करोड़
तेरहवां दिन - 11.07 करोड़
चौदहवां दिन- 9.28 करोड़
टोटल- 659.69 करोड़


प्रभास ने 6 साल बाद चखा सफलता का स्वाद
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डंकी' (Dunki) के ठीक एक दिन यानी 22 दिसंबर, 2023 को प्रभास (Prabhas) की 'सालार' (Salaar) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. तब से ही ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. साल 2017 में 'बाहुबली 2' (Baahubali 2) की सक्सेस के बाद प्रभास ने साल 2023 में सफलता का स्वाद चखा है. इस बीच उनकी 'साहो', 'राधे श्याम', 'आदिपुरुष' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थीं. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'सालार' में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.


यह भी पढ़ें- AR Rahman Birthday: एआर रहमान क्यों बने हिंदू से मुसलमान? जानिए म्यूजिक कंपोजर की इस्लाम कबूल करने की असली वजह