Salaar Box Office Collection Day 18: प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘सालार’  रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस फिल्म को दर्शकों का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ ये फिल्म साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. हालांकि अब ‘सालार’ की कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है चलिए यहां जानते हैं प्रभास की फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन यानी सेकंड मंडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?


सालार’ ने रिलीज के 18वें दिन कितने करोड़ कमाए?
‘सालार’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीसरा हफ्ता चल रहा है. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 90.7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ ओपनिंग क थी और इस फिल्म ने साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक  शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ क्लैश के बावजूद इस  फिल्म भारत में 395 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.


फिल्म के हफ्ते वाइज कलेक्शन की बात करें तो ‘सालार’  ने पहले वीक में 308 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते ‘सालार’ ने 70.1 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और इसने तीसरे शुक्रवार 3.65 करोड़, तीसरे शनिवार 5.45 करोड़ और तीसरे रविवार 6.05 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के तीसरे सोमवार यानी 18वें दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसके बाद ‘सालार’  की 18 दिनों की कुल कमाई अब 395.50 करोड़ रुपये हो गई है.


सालार’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘सालार’ देश ही नहीं पूरी दुनिया में छाई हुई है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘सालार’  की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए हैं. इसके मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 17 दिनों में दुनियाभर में 687.51 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ ये फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा छूने से चंद कदम ही दूर रह गई है. वहीं 18वें दिन फिल्म के 690 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.


सालार’ की स्टार कास्ट
‘सालार’ का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.ये फिल्म पिछले साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों  में रिलीज हुई थी. 


ये भी पढ़ें:-Aquaman And The Lost Kingdom Collection: सालार, डंकी और एनिमल को दुनियाभर में कमाई के मामले में पटखनी देने वाली फिल्म क्यों मानी जा रही असफल?