Salaar Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी 'सालार' करेगी छप्पर फाड़ कमाई! क्या प्रभास की फिल्म तोड़ेगी अपना ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड?
Salaar Box Office Collection Day 2: 'सालार' को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म दो दोस्तों की कहानी है. प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन लीड किरदार में नजर आए हैं.
![Salaar Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी 'सालार' करेगी छप्पर फाड़ कमाई! क्या प्रभास की फिल्म तोड़ेगी अपना ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड? Salaar Box Office Collection Day 2 prabhas starrer film india net collection amid shah rukh khan dunki clash Salaar Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी 'सालार' करेगी छप्पर फाड़ कमाई! क्या प्रभास की फिल्म तोड़ेगी अपना ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/23/7dc4f02b80f5a1483f72d385baecf8d61703321212629646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salaar Box Office Collection Day 2: पैन इंडिया एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 22 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. एक्शन-थ्रिलर इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा है. यही वजह है कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग की और अब दूसरे दिन भी शानदार कलेक्शन करने के लिए तैयार है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'सालार' ने पहले दिन 95 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसी के साथ फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. पहले दिन के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बाद अब फिल्म के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े बी सामने गए हैं. जिसके मुताबिक 'सालार' ने अब तक (दोपहर 2 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक)18.52 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल का कलेक्शन 113.52 करोड़ रुपए हो गया है.
'सालार' के डे-वाइज आंकड़े
Day 1 | ₹ 95 करोड़ |
Day 2 | ₹ 18.52 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 113.52 करोड़ |
क्या है 'सालार' की कहानी?
'सालार' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दो दोस्तों की कहानी है. प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन लीड किरदार में नजर आए हैं. फिल्म खानसार नाम की एक जगह की कहानी बताती है जहां लोग सल्तनत के लिए लड़ते हैं.
View this post on Instagram
'डंकी' को दी शिकस्त
बता दें कि 'सालार' से एक दिन पहले, 21 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज हुई थी. थिएटर्स में 'सालार' की एंट्री ने 'डंकी' को साइड कर दिया है. जहां 'सालार' ने शुक्रवार को 95 करोड़ की ओपनिंग की तो वहीं 'डंकी' महज 20.5 करोड़ रुपए में सिमटकर रह गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)