Salaar Box Office Collection Day 20: प्रभास की ‘सालार’ ने सिनेमाघरों में रिलीज के बाद खूब गर्दा उड़ाया. इस एक्शन क्राइम थ्रिलर का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोला और इसी के साथ इसने खूब नोट भी छापे. ‘सालार’ जहां साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. हालांकि अब इस फिल्म की चाल बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाने लगी है और रिलीज के तीसरे हफ्ते में इसकी कमाई भी काफी घट रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सालार’ ने रिलीज के 20वें दिन कितना कारोबार किया है?

‘सालार’ ने रिलीज के 20वें दिन कितनी कमाई की?
‘सालार’ सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को रिलीज हुई और इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ‘सालार’ ने अपने पहले ही दिन 90 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर इतिहास रच दिया और सबसे बड़ी ओपनर होने का रिकॉर्ड भी कायम कर दिया. इसके बाद भी फिल्म ने जमकर कमाई की और अपने कैश रजिस्टर में हर दिन कईं करोड़ एड किए लेकिन तीसरे हफ्ते में ‘सालार’ का क्रेज अब दर्शकों के सिर से उतरता सा नजर आ रहा है और ये फिल्म अब मुश्किल से चंद करोड़ कमा पा रही है.


फिल्म के तीसरे वीक के कलेक्शन की बात करें तो इसने रिलीज के तीसरे शुक्रवार 3.65 करोड़ कमाए तो तीसरे शनिवार 5.45 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे संडे ‘सालार’ की कमाई 6.05 करोड़ रही और तीसरे सोमवार 2.4 करोड़ रही. तीसरे मंगलवार फिल्म ने 2.2 करोड़ का कलेक्शन किया.वहीं अब ‘सालार’ की रिलीज के 20वे दिन यानी तीसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 2 करोड का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘सालार’ की 20 दिनों की कुल कमाई अब 399.85 करोड़ रुपये हो गई है.


‘सालार’ ने वर्ल्डवाइड रचा इतिहास
‘सालार’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काटा है. इस फिल्म को वर्ल्डवाइड काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ इस फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन एक बार फिर दुनियाभर में इतिहास रच दिया. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 19 वें दिन वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.इसी के साथ ‘सालार’ वर्ल्डवाइड ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘2.0’ के बाद पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म बन गई है.


 



सालार’ क्या केजीएफ चैप्टर 2 का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड
‘सालार’ ने रिलीज के 21 दिनों में 400 करोड़ के करीब कलेक्शन लिया है. इसी के साथ अब ये फिल्म यश स्टारर केजीएफ चैप्टर का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब पहुंच गई है. बता दें कि केजीएफ 2 का इंडिया में नेट कलेक्शन 435.33 करोड़ रुपये था. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ‘सालार’ घरेलू बाजार में केजीएफ चैप्टर 2 को मात दे पाती है या नहीं.  


यह भी पढ़ें-Animal Box Office Collection Day 40 Worldwide: ना प्रभास की 'सालार'...ना किंग खान की 'डंकी' रोक पाई 'एनिमल' की रफ्तार, फिल्म ने 900 करोड़ क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री