Salaar Box Office Collection Day 21: प्रभास स्टारर ‘सालार’ ने सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार परफॉर्म किया यहां तक कि इसने शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को भी धूल चटा दी. हालांकि दो हफ्ते तक धुआंधार कमाने करने के बाद ‘सालार’ की तीसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर पकड़ काफी ढीली होती चली गई और अब इसके लिए 2 करोड़ कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘सालार’ ने रिलीज के 21वें दिन कितने नोट छापे हैं?
‘सालार’ ने रिलीज के 21वें दिन कितनी कमाई की?
‘सालार’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है और ये क्राइम थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर खूब दहाड़ी है. प्रभास की ये फिल्म पिछले तीन हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और जमकर कारोबार भी कर रही है. ‘सालार’ ने 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ओपनिंग की थी और साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. फिल्म ने पहले हफ्ते में 308 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 70.1 करोड़ का कलेक्शन किया.
हालांकि तीसरे हफ्ते में इस फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट भी देखी जा रही है बावजूद इसके ‘सालार’ ने 20वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया . वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 21वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 21वें दिन 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसके बाद ‘सालार’ की 21 दिनो की कुल कमाई अब 401.60 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सालार’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली है कमाई?
‘सालार’ दुनियाभर में अपना जलवा बरकरार रखे हुए है. रिलीज के 21 दिन बाद भी वर्ल्डवाइड फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं फिल्म की ग्लोबल कमाई की बात करें तो ‘सालार’ ने रिलीज के 20 दिनों में 705.59 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं रिलीज के 21वें दिन इस फिल्म के 710 करोड़ तक कलेक्शन करने की उम्मीद है.
क्या ‘सालार’ तोड़ पाएगी ‘जेलर’ का रिकॉर्ड?
‘सालार’ ने रिलीज के 21 दिन बाद 400 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. वहीं अब ये फिल्म साल 2023 की रजनीकांत स्टाररर ब्लॉकबस्ट फिल्म 'जेलर' को मात देने के लिए आगे बढ़ रही है. बता दें कि अगस्त 2023 में रिलीज हुई, 'जेलर' का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 408 करोड़ रुपये रहा था. उम्मीद है कि ‘सालार’ जल्द ही भारत में जेलर के रिकॉर्ड को तोड़ देगी.