Salaar Box Office Collection Day 22 Worldwide: 'गुंटूर कारम' की एंट्री ने बिगाड़ा 'सालार' का खेल? 22वें दिन प्रभास की फिल्म ने की सिर्फ इतनी कमाई
Salaar Box Office Collection Day 22 Worldwide: प्रभास की 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने लगी है. इस फिल्म ने 22वें दिन इतना कम कलेक्शन किया है जिसके बारे में जानकर यकीन नहीं होगा.
![Salaar Box Office Collection Day 22 Worldwide: 'गुंटूर कारम' की एंट्री ने बिगाड़ा 'सालार' का खेल? 22वें दिन प्रभास की फिल्म ने की सिर्फ इतनी कमाई Salaar Box Office Collection Day 22 Worldwide Prabhas film Earned Rs 712 Crore Mahesh Babu Guntur Kaaram Report Salaar Box Office Collection Day 22 Worldwide: 'गुंटूर कारम' की एंट्री ने बिगाड़ा 'सालार' का खेल? 22वें दिन प्रभास की फिल्म ने की सिर्फ इतनी कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/551cf20d13acce431d66406fe0738fed1705153695534612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salaar Box Office Collection Day 22 Worldwide: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की 'सालार' (Salaar) बॉक्स ऑफिस पर हांफने लगी है. जो मूवी पहले डबल डिजिट में कमाई कर रही थी वो अब सिंगल डिजिट में सिमट गई है और अब तो महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' (Guntur Kaaram) की रिलीज के बाद 'सालार' की बॉक्स ऑफिस की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है. 22वें दिन प्रभास की फिल्म 'सालार' ने इतनी कम कमाई की है कि आप भी चौंक जाएंगे.
बॉक्स ऑफिस पर हांफने लगी 'सालार'
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने 'सालार' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर एक रिपोर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है जिसके मुताबिक, प्रभास की फिल्म ने 22वें दिन सिर्फ 1.53 करोड़ रुपये की कमाई की है और इस तरह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'सालार' की कमाई की रफ्तार कितनी ज्यादा धीमी हो गई है. अब तक इस फिल्म ने दुनियाभर में 712.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
#Salaar WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 13, 2024
Despite new releases global star #Prabhas' #SalaarCeaseFire continues to MINT decent numbers.… pic.twitter.com/pzD2Ivek6F
प्रभास की 'सालार' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पहला दिन - 176.52 करोड़
दूसरा दिन- 101.39 करोड़
तीसरा दिन- 95.24 करोड़
चौथा दिन- 76.91 करोड़
पांचवां दिन- 40.17 करोड़
छठवां दिन- 31.62 करोड़
सातवां दिन- 20.78 करोड़
आठवां दिन- 14.21 करोड़
नौवां दिन - 21.45 करोड़
दसवां दिन - 23.09 करोड़
ग्यारहवां दिन - 25.81 करोड़
बाहरवां दिन- 12.15 करोड़
तेरहवां दिन -11.07 करोड़
चौदहवां दिन - 9.28 करोड़
पंद्रहवां दिन- 7.90 करोड़
सोलहवां दिन- 9.78 करोड़
सत्रहवां दिन- 10.14 करोड़
अठारहवां दिन - 6.81 करोड़
उन्नीसवां दिन- 6.05 करोड़
बीसवां दिन- 5.22 करोड़
इक्कीसवां दिन-5.04 करोड़
बाइसवां दिन-1.53 करोड़
टोटल- 712.16 करोड़
हाईएस्ट ओपनर बनी महेश बाबू की 'गुंटूर कारम'
दूसरी तरफ, महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुंटूर कारम' ने 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. रिलीज के साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. पहले दिन महेश बाबू की फिल्म ने भारत में 41.30 करोड़ और दुनियाभर में 82.08 करोड़ रुयये की कमाई कर ली है. महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' 2024 की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है.
#GunturKaaram takes BIGGEST opening of the year at the box office.#MaheshBabu has pulled out huge crowd to the theatres globally.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 13, 2024
Superstar for a reason!
WW Box Office:… pic.twitter.com/yshWlIifLU
'सालार' ने देशभर में की जबरदस्त कमाई
प्रभास की फिल्म 'सालार' ने भारत में जबरदस्त कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 402.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये पिछले 22 दिनों की कमाई के आंकड़े हैं.
बहुत जल्द शुरू होगी 'सालार 2' की शूटिंग
प्रशांत नील (Prashanth Neel) के निर्देशन में बनी 'सालार' (Salaar) 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म दो दोस्त देवा और वर्धा की दोस्ती पर आधारित है जो एक-दूजे पर जान छिड़कते हैं लेकिन बाद में दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है. इसमें जगपति बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और टीनू आनंद जैसे सितारों ने काम किया है. चर्चा है कि बहुत जल्द 'सालार' के सीक्वल की शूटिंग शुरू होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)