Salaar Box Office Collection Day 4: प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और ये हर रोज करोड़ों में नोट छाप रही है. फिल्म का कलेक्शन हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रहा है. शाहरुख खान की फिल्म की रिलीज के अगले दिन ही 'सालार' बड़े पर्दे पर लाई गई और ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच क्लैश हो गया है. इसके बावजूद 'सालार' की कमाई पर कोई असर नहीं हुआ. बल्कि ये 'डंकी' को पछाड़ते हुए काफी आगे निकल गई है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सालार' ने पहले दिन 90.7 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 56.35 करोड़ कमाए थे, तीसरे दिन 'सालार' की कमाई 62.05 करोड़ रही. वहीं अब चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 42.50 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का कुल कलेक्शन 251.60 करोड़ रुपए हो गया है.

Day 1  ₹ 90.7 करोड़
Day 2 ₹ 56.35 करोड़
Day 3 ₹ 62.05 करोड़ 
Day 4 ₹ 42.50 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 251.60 करोड़

'सालार': कहानी, कास्ट और डायरेक्टर
'सालार' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसे साउथ के फेमस डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म दो दोस्तों की दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है. 'सालार' में प्रभास ने लीड रोल निभाया है और उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी अहम भूमिका अदा करते नजर आए हैं.

'डंकी' पर 'सालार' का असर
'सालार' ने आते ही कहीं न कहीं शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के कलेक्शन को प्रभावित किया है. जहां मंडे को 'सालार' 42.50 करोड़ बटोर चुकी है तो वहीं 'डंकी' ने अब तक सिर्फ 22.50 करोड़ रुपए ही कमाए हैं. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं जो आगे बढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रणबीर-आलिया ने Christmas पर फैंस को दिया तोहफा, दिखाया बेटी का चेहरा, नीली आंखों वाली Raha पर फैंस लुटा रहे प्यार