Salaar Box Office Collection Day 5: प्रभास-स्टारर ‘सालार’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने न केवल अपने ओपनिंग वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखा, बल्कि क्रिसमस की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए मंडे टेस्ट भी टॉप ग्रेड से पास कर लिया. चलिए यहां जानते हैं ‘सालार’ ने अपने 5वें दिन यानी मंगलवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.


‘सालार’ ने रिलीज के 5वें दिन कितनी कमाई की?
‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए बैठी है. इस एक्शन क्राइम थ्रिलर को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. यहां तक कि प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमार की इस फिल्म ने शाहरुख खान की डंकी को भी बॉक्स ऑफिस नंबर्स में पीछे छोड़ दिया है औ इसी के साथ ये फिल्म धडल्ले से हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है.


फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘सालार’ ने 90,7 करोड़ के कलेक्शन के साथ बंपर ओपनिंग की थी. इसके बाद इस फिल्म ने दूसरे दिन 56.35 करोड़ का कारोबार किया. वहीं तीसरे दिन ‘सालार’ की कमाई 62.05 करोड़ रही. चौथे दिन यानी सोमवार को इस फिल्म ने 46.3 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘सालार’ की रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 23.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘सालार’ का पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 278.90 करोड़ रुपये हो गया है.


‘सालार’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद प्रभास ने बैक टू बैक कईं फ्लॉप फिल्में दी और अब प्रभास ने ‘सालार’ के साथ शानदार वापसी की है. राजकुमार हिरानी की डायरेक्शनल और शाहरुख खान स्टारर डंकी से टफ कंप्टीशन का सामना करने के बावजूद, फिल्म ने महज तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं पांच दिनों में इस फिल्म ने दुनियाभर में 450 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब ये फिल्म तेजी से 500 करोड़ रुपये के आंकड़ें को पार करने की ओर बढ़ रही है.


प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है ‘सालार’
‘सालार’ प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी दो दोस्तों की दुश्मन बनने के प्लॉट के ईर्द-गिर्द घूमती है. 


ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 6: 'सालार' के तूफान के आगे भी जारी 'डंकी' का जादू! वर्किंग डे पर भी होगी अच्छी कमाई, जानें अब तक किया कितना कलेक्शन