Salaar box office collection day 6 worldwide: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हर दिन इस मूवी के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रभास की फिल्म का डंका बज रहा है. अब इस मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का लेटेस्ट डेटा सामने आया है. जानिए फिल्म ने एक हफ्ते से भी कम समय में कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.


प्रभास की 'सालार' ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'सालार' नाम का ऑफिशियल पेज है, जिसमें मूवी की अब तक की टोटल कमाई की जानकारी दी गई है. इसके अनुसार प्रभास की 'सालार' 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है. प्रभास की फिल्म ने ये कमाल एक हफ्ते से कम समय यानी सिर्फ 6 दिनों में कर दिखाया है. 






पहले दिन तोड़ा 'जवान' और 'पठान' के रिकॉर्ड
प्रभास की 'सालार' ने शाहरुख खान की 'डंकी' की रिलीज के ठीक दूसरे दिन यानी 22 दिसंबर को रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 178.7 करोड़ की कमाई के साथ इतिहास रच दिया था. इसके साथ ही 'सालार' ने शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. साल 2023 में रिलीज हुई 'पठान' ने पहले दिन 106 करोड़ तो 'जवान' ने 129.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. 


दो दोस्तों की कहानी है प्रभास की 'सालार'
बता  दें कि प्रभास (Prabhas) की 'सालार' (Salaar) का निर्देशन प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने किया है, जो 'केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए मशहूर हैं. मूवी में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और टीनू आनंद जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी दो दोस्तों वेधा और वर्धा के ईर्ग गिर्द घूमती है, जो बाद में दुश्मन बन जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Vijayakanth Net Worth: 150 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, आलीशान घर से लेकर लग्जरी कार कलेक्शन तक, इतने करोड़ की संपत्ति पर राज करते थे विजयकांत