Salaar Box Office Collection Day 7 Worldwide: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा है 'सालार' का तूफान, प्रभास की फिल्म ने एक हफ्ते में छाप डाले इतने करोड़
Salaar Box Office Collection Day 7 Worldwide: बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' की कमाई जारी है. देश के साथ-साथ विदेशों में भी ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. जानिए 'सालार' का टोटल कलेक्शन.
Salaar Box Office Collection Day 7 Worldwide: बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' (Salaar) की तूफानी कमाई जारी है. प्रभास (Prabhas) की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एकतरफा कब्जा किया है और हर दिन करोड़ों रुपये छाप रही है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी 'सालार' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सिर्फ 6 दिन में 'सालार' ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार लिया था. जानिए अब मूवी ने टोटल कितने करोड़ की कमाई कर ली है.
550 करोड़ से इंचभर दूर है 'सालार'
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने 'सालार' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के लेटेस्ट कलेक्शन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि प्रभास की फिल्म 'सालार' ने दुनियाभर में अब तक 542.63 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये टोटल आंकड़े एक हफ्ते के हैं.
#Salaar WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 29, 2023
#Prabhas' #SalaarCeaseFire
Completes WEEK 1 on a fantastic note.
Day 1 - ₹ 176.52 cr… pic.twitter.com/JyuT4uFyF0
'सालार' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पहला दिन - 176.52 करोड़
दूसरा दिन - 101.39 करोड़
तीसरा दिन - 95.24 करोड़
चौथा दिन - 76.91 करोड़
पांचवां दिन- 40.17 करोड़
छठवां दिन- 31.62 करोड़
सातवां दिन - 20.78 करोड़
टोटल- 542.63 करोड़
6 दिनों में पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा
प्रभास की फिल्म 'सालार' ने छठे दिन तक 521.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, सातवें दिन फिल्म की कमाई 20.78 करोड़ रुपये हुई है. इस तरह प्रभास की फिल्म 550 करोड़ से सिर्फ इंचभर दूर है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि 'सालार' बहुत जल्द 600 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. वहीं, एक हफ्ते में 'सालार' ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर 308 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
View this post on Instagram
ओपनिंग डे से जारी है फिल्म की छप्परफाड़ कमाई
गौरतलब है कि प्रभास (Prabhas) की 'सालार' (Salaar) 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) है, जो इससे पहले 'केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. सालार में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और टीनू आनंद जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई हैं.
यह भी पढ़ें- विजयकांत के फ्यूनरल में Thalapathy Vijay पर हुआ हमला, एक्टर पर फेंकी गई चप्पल, Shocking वीडियो वायरल