Salaar Box Office Collection Day 9: प्रभास की फिल्म 'सालार' ने 22 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को रिलीज हुए अब 9 दिन हो गए हैं और 9 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकतर वर्ल्डवाइड तक में शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और दूसरे हफ्ते भी हर रोज करोड़ों कमा रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म दूसरे हफ्ते 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो साल की सबसे बड़ी ओपनर बनने के बाद 'सालार' ने हर रोज 10 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं. हालांकि रिलीज के आठवें दिन फिल्म ने 9.62 करोड़ रुपए कमाए थे और अब नवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो 'सालार' ने अब तक (शाम तक 4 बजे तक) 12.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस फिल्म का टोटल कलेक्शन 329.62 करोड़ रुपए हो गया है.

Day 1  ₹ 90.7 करोड़
Day 2 ₹ 56.35 करोड़
Day 3 ₹ 62.05 करोड़ 
Day 4 ₹ 42.50 करोड़ 
Day 5 ₹ 24.9 करोड़
Day 6 ₹ 15.6 करोड़ 
Day 7 ₹ 12.1 करोड़ 
Day 8 ₹ 9.62 करोड़ 
Day 9 ₹ 12.50 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 329.62 करोड़

'सालार' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
साउथ के दिग्गज डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सालार' का बजट 270 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रेया रेड्डी और श्रुति हासन भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इसके अलावा ईश्वरी राव और शरण शक्ति भी फिल्म का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: Salaar Vs Dunki: सोशल मीडिया पर प्रभास की ''सालार'' और शाहरुख की 'डंकी' के बीच क्लैश पर प्रशांत नील ने किया रिएक्ट, बोले- 'सिनेमा में ये ही होता है'