Salaar Box Office Collection Day 9 Worldwide: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'सालार' का तांडव, 600 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही फिल्म, दुनियाभर में हुई बंपर कमाई
Salaar Box Office Collection Day 9 Worldwide: प्रभास की फिल्म 'सालार' का बॉक्स ऑफिस पर तांडव जारी है. इस मूवी ने दुनियाभर में अब तक धांसू कलेक्शन कर लिया है. जानें मूवी की टोटल कमाई.
Salaar Box Office Collection Day 9 Worlwide: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. मूवी की कमाई की तेज रफ्तार जारी है और हर ये दुनियाभर में करोड़ों रुपये का कलेक्शन कर रही है. विदेशों में भी प्रभास की 'सालार' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच मूवी के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी सामने आ गई है. जानिए फिल्म ने 9 दिनों में कितने करोड़ की कमाई कर ली है.
600 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही 'सालार'
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलान ने 'सालार' के वर्ल्डवाइड कमाई को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके मुताबिक प्रभास की फिल्म तेजी से 600 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. 'सालार' ने 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को फिल्म ने 21.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म ने 9 दिनों में 578.29 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
#Salaar WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 31, 2023
#Prabhas ' #SalaarCeaseFire is marching towards ₹600 cr gross mark.
Day 1… pic.twitter.com/amDtM0wmvQ
अब तक 'सालार' की दुनियाभर में टोटल कमाई
पहला दिन - 176.52 करोड़
दूसरा दिन - 101.39 करोड़
तीसरा दिन- 95.24 करोड़
चौथा दिन- 76.91 करोड़
पांचवां दिन- 40.17 करोड़
छठवां दिन- 31.62 करोड़
सातवां दिन- 20.78 करोड़
आठवां दिन- 14.21 करोड़
नौवां दिन - 21.45 करोड़
टोटल- 578.29 करोड़
भारत मे 'सालार' ने छाप डाले 330 करोड़
भारत में भी प्रभास की 'सालार' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 330.17 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये 9 दिनों का आंकड़ा है. मालूम हो कि 'सालार' ने पहले दिन दुनियाभर में 176.25 करोड़ के बिजनेस के साथ शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान' के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था.
प्रशांत नील ने किया है फिल्म का डायरेक्शन
बता दें कि प्रभास (Prabhas) की 'सालार' (Salaar) में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और टीनू आनंद जैसे सितारों ने काम किया. इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इससे पहले वह 'केजीएफ 1' (KGF 1) और 'केजीएफ 2' (KGF 2) जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर सुर्खियां बटोर चुके हैं. अब फैंस 'केजीएफ 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-16 की उम्र में मिला था रिजेक्शन, शाहरुख खान और रजनीकांत के साथ किया काम, 2023 में बना सबसे महंगा खलनायक