Salaar First Day Advance Booking Report: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. कई बार फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन होने के बाद अब आखिरकार यह पर्दे पर आने वाली है. इससे पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया था और अब एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है जिसमें 'सालार' धांसू कलेक्शन कर रही है.
'सालार' की रिलीज से एक हफ्ते पहले यानी 16 दिसंबर से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. पहले दिन की एडवांस बुकिंग में प्रभास की फिल्म ने 31 हजार से ज्यादा टिकट बेच डालें हैं और 60 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सालार' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में अब तक 31,286 टिकट बेच लिए हैं और 66.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
भाषा | फॉर्मेट | कलेक्शन | टिकटों की बिक्री |
तेलुगू | 2D | 53.68 लाख | 22497 |
मलयालम | 2D | 12.09 लाख | 8114 |
तमिल | 2D | 10.33 लाख | 675 |
कन्नड़ | 2D | 0 | 0 |
कुल | - | 66.81 लाख | 31286 |
'सालार' की स्टारकास्ट
बता दें कि 'सालार' तेलुगू, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज की जाएगी. फिलहाल हिंदी भाषा में एडवांस बुकिंग के आंकड़े आने बाकी है. 'सालार' को प्रशांत नील ने डायरेक्ट और होमबेल फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और मीनाक्षी चौधरी, टीनू आनंद, ब्रह्माजी, ईश्वरी राव अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे.
प्रभास का वर्कफ्रंट
'सालार' दो दोस्तों की कहानी है जिसमें एक दोस्त अपने आखिरी सांसे गिन रहे दोस्त से आपराधिक गिरोहों से बदला लेने का वादा करता है. वहीं प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'सालार' के बाद एक्टर प्रोजेक्ट के कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे.