Salaar First Review: सालार का फर्स्ट रिव्यू आउट, प्रभास की सबसे बेस्ट फिल्म बता रहे फैंस, प्रशांत नील के डायरेक्शन की हो रही तारीफ
Salaar First Review: प्रभास स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म सालार का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसका पहला रिव्यू भी आ गया है.
Salaar First Review: प्रभास स्टारर सालार फाइनली आज 22 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई . इस फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भारी भीड़ नजर आ रही है. प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार पार्ट 1: सीजफायर का पहला शो देर रात 1 बजे शुरू हुआ था और दर्शक अब सोशल मीडिया पर ‘सालार’ का रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला वी ने भी प्रभास, प्रशांत और यहां तक कि फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन की तारीफ करते हुए फिल्म का रिव्यू शेयर किया है. चलिए जानते हैं कैसी है 'सालार'?
प्रभास की सालार का पहला रिव्यू आउट
‘सालार’ को साढ़े तीन स्टार रेटिंग देते हुए, मनोबाला ने लिखा, “एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन फिल्म के इस अथक रोलरकोस्टर में देवा के रूप में प्रभास एक्सीलेंट हैं. प्रशांतनील टिपिकल एक्शन स्टाइल की बाउंड्रीज को पार करते हैं, लड़ाई और उतार-चढ़ाव का मिश्रण पेश करते हैं. हैट्रिक ब्लॉकबस्टर हासिल करने के बाद, निर्देशक सालार सीज फायर के साथ अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखने में कामयाब रहे हैं.''
उन्होंने आगे लिखा, “ पृथ्वीराज वर्धराज मन्नार की भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं जबकि जगपति बाबू उनके पिता की भूमिका में शाइन करते हैं. हालांकि यह फ्लिटिंग एंटरटेनमेंट की तलाश कर रहे एक्शन उत्साही लोगों को खुश करेगा, लेकिन बीजीएम को यकीनन और ज्यादा सुधार की जरूरत है. शौर्यांग पर्व का इंतजार शुरू.”
#Salaar: ⭐️⭐️⭐️½
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 21, 2023
SPECTACULAR
||#SalaarReview||#Prabhas as Deva excels in this relentless rollercoaster of adrenaline-pumping action film. #PrashanthNeel transcends the boundaries of the typical action genre, delivering a blend of fights & elevations. After securing… pic.twitter.com/eL9WK7JnIR
सालार को प्रभास की बेस्ट फिल्म बता रहे यूजर्स
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी तरह का रिव्यू शेयर किया है. एक यूजर ने सालार को फाइव स्टार रेटिंग दी और फिल्म को प्रभास की बेस्ट फिल्मों में से एक बताया. यूजर ने लिखा, “सलार प्रभास की पूरी फिल्मोग्राफी में सबसे अच्छी फिल्म है.प्रशांतनील ने एक बार फिर सही निशाना लगाया है. क्लाइमेक्स एंटरटेनिंग है. पृथ्वीराज डिलाइट है। YashBOSS कैमियो सरप्राइज़ पैकेज है. ये क्लाइमेक्स है जो इसे स्पेशल बनाता है.'
Rating: ⭐⭐⭐⭐⭐#Salaar is the BEST MOVIE in #Prabhas ENTIRE FILMOGRAPHY. 🔥🔥#PrashanthNeel hits the bull's eye once again. The climax is a delight. Prithviraj is a delight. #YashBOSS cameo is the surprise package. It is the climax that makes this special.#SalaarReview pic.twitter.com/iX55d6MkfY
— 💣 (@MegastarBhai) December 21, 2023
#Salaar #SalaarTickets #SalaarReview #SalaarCeaseFire #Prabhas #PrashanthNeel
— Chaitanya Varma (@spychaitanya) December 21, 2023
Salaar Ratings 4 /5 🔥🔥🔥🔥
Plus Points
Neel's Direction with the World Building
Prabhas best Work after Bahubali Series
Interval Bang and 2nd Half
BGM
Pruthvi Raj
Neel's Universe
Minus - Lags in… pic.twitter.com/hYC3LPSgcr
सालार का डंकी से हुआ है क्लैश
होम्बले फिल्म्स की सालार: पार्ट 1: सीजफायर में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में हैं. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है. सालार को ए सर्टिफिकेट मिला है और इसका रन टाइम 2 घंटे 55 मिनट है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म का क्लैश शाहरुख खान की डंकी से हुआ है. हालांकि सालार ने अपनी एडवांस बुकिंग (40 करोड़ से ज्यादा) में ही डंकी के ओपनिंग डे से कईं ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और सालार के पहले दिन 95 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की 'डंकी' की दमदार रही ओपनिंग, जानें -फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन