Salaar: प्रभास स्टारर ‘सालार’ साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इस फिल्म को दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ‘सालार’ ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है और इसी के साथ इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’, ‘जवान’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को पछाड़ दिया है.


जहां ‘पठान’ ने भारत में अपने पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं जवान ने 75 करोड़ और एनिमल ने 63 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं प्रभास की इस फिल्म को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स पर साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी भी बेहद खुश है और उन्होने सोशल मीडिया पर फिल्म की टीम और ‘देवा’ को बधाई भी दी है.


चिरंजीवी ने सालार की सक्सेस पर टीम को दी बधाई
चिरंजीवी ने शनिवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हार्दिक बधाई मेरे प्रिय ‘देवा’ प्रभास. सालार: पार्ट वन - सीजफायर ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए निर्देशक प्रशांत नील को बधाई. आप वास्तव में विश्व निर्माण में उत्कृष्ट हैं, शानदार 'वरदराजा मन्नार' @पृथ्वीऑफिशियल, 'आद्या' @श्रुतिहासन और 'कारथा' भाई को मेरा प्यार और इस शानदार सफलता पर  पूरी टीम को बधाई!”


 






सालार ने ओपनिंग डे पर रचा इतिहास
सालार बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसने अपनी रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कईं रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने देश में 95 करोड़ की ओपनिंग की है और दुनियाभर में फिल्म ने 175 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये वाकई ऐतिहासिक है. फिलहाल मेकर्स और पूरी टीम इस सक्सेस को एंजॉय कर रही है खासतौर पर प्रभास के लिए सालार की ये सफलता काफी मायने रखती है क्योंकि एक्टर की पिछली बैक टू बैक तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थीं.


सालार स्टार कास्ट
होम्बले फिल्म्स की सालार: पार्ट 1: सीजफायर में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में हैं. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है. सालार का रन टाइम 2 घंटे और 55 मिनट है और इसे सेंसर बोर्ड द्वारा 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया था.


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: रियलिटी शो में बिग बॉस 17 में हुआ बवाल, झगड़े में अंकिता लोखंडे को मारने उठे पति विक्की जैन!