Salaar Part 2: 'सालार पार्ट 2' का टाइटल हुआ रिवील, जानिए- किस नाम से आएगा Prabhas की फिल्म का सीक्वल, दहला देगा एक्शन
Salaar Part 2: प्रभास की सालार ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले ही दिन इतिहास रच दिया है और साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. वहीं इस फिल्म के दूसरे पार्ट का नाम भी रिवील हो गया है.
![Salaar Part 2: 'सालार पार्ट 2' का टाइटल हुआ रिवील, जानिए- किस नाम से आएगा Prabhas की फिल्म का सीक्वल, दहला देगा एक्शन Salaar Part 2 Prabhas Film Title Reveal as Salaar Part 2 Shauryanga Parvam know details here Salaar Part 2: 'सालार पार्ट 2' का टाइटल हुआ रिवील, जानिए- किस नाम से आएगा Prabhas की फिल्म का सीक्वल, दहला देगा एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/23/ff2b5f7c3f35a7ee97c4f6b6d37fd7b11703297264686209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salaar Part 2: प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और प्रभास स्टारर ‘ सालार: पार्ट 1 – सीज़फ़ायर’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से काफी तारीफ मिली है और इसी के साथ ‘सालार’ ने बंपर ओपनिंग की है. वहीं सालार के क्लाइमेक्स को डायरेक्टर ने ऐसे मोड़ पर रोका है लोग इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि सालार के लास्ट क्रेडिट में इस फिल्म के दूसरे पार्ट का टाइटल भी रिवील कर दिया गया है. चलिए यहां जानते हैं 'सालार पार्ट 2' किस नाम से होगी रिलीज
'सालार पार्ट 2' का टाइटल हुआ रिवील
‘सालार’ का एक पार्ट रिलीज हो चुका है और अब इसका दूसरा पार्ट आएगा. साल शुरुआत में फिल्म के टीज़र रिलीज़ के दौरान ही ये अनाउंस कर दिया गया था. वहीं पार्ट 1 के लास्ट क्रेडिट में फिल्म के सीक्वल का टाइटल भी रिवील कर दिया गया है. सालार: पार्ट 2 का टाइटल शौर्यांग पर्व है. बता दें कि शौर्यांग वह कबीला है जिससे प्रभास का किरदार देवा संबंधित है. फिल्म का दूसरा भाग में देवा पता लगाएगा कि वरदा (पृथ्वीराज) कैसे उसका दुश्मन बन गया.
'सालार' ने पहले दिन बंपर ओपनिंग की
वहीं सालार की बात करें तो ये फिल्म बीते दिन यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. पहले दिन इस फिल्म के सभी शोज हाउसफुल रहे. ऐसे में सालार पर जमकर पैसों की बरसात हुई. फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने अपनी रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ से ओपनिंग की है. इसी के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
View this post on Instagram
'सालार' स्टार कास्ट
सालार को केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की काफी तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें:-जब 'मैंने प्यार किया' के पोस्टर शूट के दौरान प्रेगनेंट थीं भाग्यश्री, सलमान खान ने ऐसे किया था एक्ट्रेस संग मजाक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)