Salaar On Line Leak: प्रभास स्टारर ‘सालार’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई है. फिल्म के लिए दर्शकों की दिवानगी देखते ही बन रही है.  ‘सालार’ ने जहां बंपर एडवांस बुकिंग की थी तो वहीं रिलीज के साथ ही थिएटर्स भी ऑडियंस से खचाखच भरे नजर आ रहे हैं. वहीं ‘सालार’ को मिल रहे दर्शकों के शानदार रिस्पॉन्स के बीच मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल प्रभास की ये फिल्म रिलीज के चंद घंटों के भीतर ही ऑनलाइन लीक हो गई हैय ऐसे में अब इसकी कमाई पर असर पड़ने की पूरी संभावना है.


‘सालार’ हुई ऑनलाइन लीक
प्रभास की ‘सालार’ का दर्शकों पर जादू चल गया है और रिलीज के पहले दिन इस क्राइम थ्रिलर को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ नजर आ रही है. कईं थिएटर्स पर तो दर्शकों की लंबी-लंबी कतारे देखी जा रही हैं. वहीं ‘सालार’ को मिल रहे इस शानदार रिस्पॉन्स को लेकर मेकर्स खुश हो ही रहे थे कि एक बड़ा झटका देने वाली खबर आ गई है. दरअसल बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ कईं पायरेटेड साइट्स जैसे टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, तमिलएमवी, फिल्मीज़िला, इबोम्मा जैसी टोरेंट वेबसाइटों पर फुल एचडी प्रिंट में फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है.  


वहीं फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से फिल्म की कमाई काफी प्रभावित हो सकती है और मेकर्स को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. 


'सालार' ने जीता दर्शकों का दिल
वहीं 'सालार' ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और ये आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और हर कोई 'सालार' के साथ ही प्रभास की एक्टिंग की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स तो ये तक कह रहे हैं कि ये प्रभास की अब तक की बेस्ट फिल्म है. इन सबके बीच 'सालार' के रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करने की उम्मीद है. दरअसल ये फिल्म पहले ही एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ के करीब की कमाई कर चुकी है ऐसे में फिल्म के 95 करोड़ की बंपर ओपनिंग करने के कयास लगाए जा रहे हैं. 


बता दें कि 'सालार' में प्रभास के अलावा श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का निर्देशन केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है. 


यह भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 21: 'डंकी' के आगे भी 'एनिमल' ने दिखाया पूरा दम, 21वें दिन 530 करोड़ के पार हुई रणबीर कपूर की फिल्म, जानें- कलेक्शन