KRK Salaar Review: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Salaar) सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. मूवी ने पहले दिन कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए. इस बीच खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने 'सालार' का रिव्यू किया है. उन्होंने कहा कि 'सालार' एक घटिया फिल्म है और प्रभास को बिल्कुल भी एक्टिंग नहीं आती है. इतना ही नहीं उन्होंने डायरेक्टर प्रशांत नील को लेकर कहा कि उन्हें डायरेक्शन नहीं आता है. 


फिल्म में सिर्फ एक्शन ही एक्शन है
केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा, 'इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद चल गया था कि इसमें सिर्फ एक्शन ही एक्शन है. वैसे प्रॉब्लम एक्शन से नहीं है, लेकिन एक्शन इतने अंधेरे मे में हो रहा है कि पता नहीं चलता कि कौन किसको मार रहा है. फिल्म की कहानी हजारों साल पुरानी है जब रोमन एम्पायर हुआ करता था. कभी हिंदुस्तान में राजा हुआ करते थे और विदेशों के राजा उन राजाओं पर हमला किया करते थे. यानी इसकी कहानी ऐसी है जिसका आज की दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है तो आज की दुनिया में जो पब्लिक है वो इस मूवी को क्यों देखेगी. ये बिल्कुल समझ से बाहर की बात है.' 






फिल्म में नहीं है स्क्रीनप्ले
एक्टर ने कहा, 'इस फिल्म में कोई स्क्रीनप्ले है ही नहीं. डायरेक्टर को सिर्फ इतना पता था कि पहले फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक सिर्फ एक्शन रखना है. बड़े-बड़े एक्शन सीन्स शूट करने हैं और पब्लिक उन्हीं एक्शन सीन्स को देखकर इस फिल्म को हिट कर देगी. 






प्रशांत नील को नहीं आता डायरेक्शन
'सालार' के निर्देशन पर भी केआरके ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, 'डायरेक्शन की बात करूं तो प्रशांत नील को डायरेक्शन का एबीसीडी नहीं आता. किसी तरह उसकी केजीएफ 2 हिट हो गई थी, तो उस बेचारे ने खुद को डायरेक्टर मान लिया. केजीएफ 2 उस वक्त रिलीज हुई थी जब पब्लिक में बॉलीवुड को लेकर बहुत गुस्सा था. बस इतनी ही वजह थी कि पब्लिक ने केजीएफ 2 जैसी घटिया फिल्म देखा और उसे ब्लॉकबस्टर बना दिया.' 


तीन घंटे कोई नहीं झेल सकता है फिल्म 
'प्रशांत नील का डायरेक्शन एकदम घटिया और वाहियात है. केजीएफ 2 जो हिट हुई थी वो सिर्फ एक तुक्का था. सालार फिल्म का एक्शन भी बहुत घटिया है. एक्शन के नाम पर सिर्फ गोलियां चल रही हैं. इस तीन घंटे की फिल्म को कोई कैसे झेल सकता है.' 


केआरके ने 'सालार' को बताया घटिया फिल्म
केआरके ने रिव्यू के आखिर में कहा, 'प्रभास को एक्टिंग आती नहीं है. जब से उसने एक्टिंग शुरू की है उसे सिर्फ एक ही एक्सप्रेशन सीखा है और उसी एक्सप्रेशन में उसने सारी फिल्में की हैं. दूसरा एक्सप्रेशन आता नहीं है. फिल्म में अंधेरा होने के चलते सभी एक्टर्स एक जैसे लगते हैं. कुल मिलाकर ये फिल्म बहुत ही घटिया बहुत ही वाहियात है. इस फिल्म में लॉजिक नाम की कोई चीज नहीं है. ये तीन घंटे का ऐसा टॉर्चर है, जिसे कोई झेल नहीं सकता. बहुत सारे लोग फिल्म खत्म होने से पहले ही पागल होकर थिएटर से बाहर निकल जाएंगे. ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें ना एंटरटेनमेंट है, ना म्यूजिक है, ना इमोशन है कुछ भी नहीं है. सिर्फ और टॉर्चर है.


बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' की रिकॉर्डतोड़ कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास (Prabhas) की  'सालार' (Salaar) ने पहले दिन भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. बॉक्स ऑफिस पर 90.7 करोड़ से फिल्म का खाता खुला है. वहीं, दूसरे दिन 56.35 करोड़ की कमाई हुई है. इस तरह सालार ने सिर्फ दो दिनों में भारत में 147.05 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. 


यह भी पढ़ें-Anupamaa की पाखी ने तीन साल बाद शो छोड़ते वक्त लिखी दिल की बात, मुस्कान को लेकर रुपाली गांगुली ने कहा ये