Salaar Trailer Part 1 Ceasefire: प्रभास की मचअवेटेड फिल्म सालार पार्ट 1 सीजफायर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पिछले लंबे समय से फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का बज बना देखने को मिल रहा है. वहीं अब फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है.
सलार का ट्रेलर हुआ रिलीज
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का दमदार ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा. ट्रेलर में प्रभास की धांसू एंट्री देखने को मिल रही है. एक्टर फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. हांलाकि, ट्रेलर को देखते समय आपको कई बार केजीएफ जैसी फील आएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेलर में एक्शन सीन के साथ-साथ डार्क और मााइन्स सीन भी हैं, जो आपको केजीएफ की याद दिलाता है. बता दें कि मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर तेलुगू के अलावो और भी भाषाओं में रिलीज किया है.
फिल्म की स्टार कास्ट
वहीं प्रभास के अलावा ट्रेलर में जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन नजर आने वाली हैं. फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं फिल्म के इस दमदार ट्रेलर को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म 'केजीएफ' और 'बाहुबली' जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
400 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
वहीं जबसे सालार की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से प्रभास की इस बिग बजट फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है. खबरों के अनुसार फिल्म को बेहत बनाने के लिए मेकर्स ने इसपर पानी की तरह पैसा बहाया है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सालार का बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'डंकी' के साथ 'सालार' की जबदस्त भिड़ंत देखने के लिए मिलने वाली है. दोनों फिल्मेें 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि साल के अंत में कौन बाजी मारता है.