Salaar Worldwide Box Office Collection: 'सालार' का दुनियाभर में तहलका, 3 दिनों में 400 करोड़ के पार हुई प्रभास की फिल्म, जानें- वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Salaar Worldwide Box Office Collection: प्रभास की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'सालार’ देश और दुनिया में छाई हुई है. ये फिल्म अब दुनियाभर में महज तीन दिनों में 400 करोड़ के पार हो गई है.
![Salaar Worldwide Box Office Collection: 'सालार' का दुनियाभर में तहलका, 3 दिनों में 400 करोड़ के पार हुई प्रभास की फिल्म, जानें- वर्ल्डवाइड कलेक्शन Salaar Worldwide Box Office Collection 3 Days close to cross 400 crores know details Salaar Worldwide Box Office Collection: 'सालार' का दुनियाभर में तहलका, 3 दिनों में 400 करोड़ के पार हुई प्रभास की फिल्म, जानें- वर्ल्डवाइड कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/65834c2d7789299ac14b746b03985bf61703490096238209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salaar Worldwide Box Office Collection: प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमार स्टारर 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करते हुए इतिहास रच दिया था. फिल्म का क्रेज देश ही नहीं पूरी दुनिया के दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन भी कर रही है. चलिए यहां जानते हैं 'सालार’ ने रिलीज के तीन दिनों में वर्ल्डवाइड कितनी कमाई कर ली है.
'सालार’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई?
एक्शन ड्रामा फिल्म 'सालार’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म देश ही नहीं पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. 'सलार' के मेकर्स रेग्यूलर रूप से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते रहे हैं. वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक
- इस फिल्म ने महज दो दिनों में दुनिया भर में 295 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.
- रविवार (तीसरे दिन) को दुनिया भर में 'सालार’ ने इतिहास रच दिया और 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया.
- इसी के साथ ये फिल्म अब 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने दुनियाभर में 402 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
𝑩𝑶𝑿 𝑶𝑭𝑭𝑰𝑪𝑬 𝑲𝑨 𝑺𝑨𝑳𝑨𝑨𝑹 🔥#BlockbusterSalaar hits 𝟒𝟎𝟐 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒 𝐆𝐁𝐎𝐂 (worldwide) 𝐢𝐧 𝟑 𝐃𝐚𝐲𝐬!#RecordBreakingSalaar #SalaarRulingBoxOffice#Salaar #SalaarCeaseFire #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms… pic.twitter.com/C8rFGeSs86
— Salaar (@SalaarTheSaga) December 25, 2023
'सालार’ देशभर में तीन दिनों में 200 करोड़ के हुई पार
'सालार पार्ट 1: सीजफायर' का घरेलू कलेक्शन शाहरुख खान की 'डंकी' पर काफी भारी पड़ रहा है. इसी के साथ ये फिल्म देशभर में भी जमकर कलेक्शन कर रही है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट क मुताबिक एक्शन ड्रामा ने अपनी रिलीज के 3 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 'सालार' का चौथे दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त होने की उम्मीद है, क्योंकि फिल्म ने एडवांस सेल में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और एक्शन ड्रामा 4 दिनों के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने के लिए तैयार है.
'सालार’ को प्रशांत नील ने किया है डायरेक्ट
प्रशांत नील की डायरेक्शन, 'सलार' एक्शन पैक्ड फिल्म है. इस मूवी को तेलुगु राज्यों में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक्शन ड्रामा प्रभास और पृथ्वीराज के दोस्त से दुश्मन बनने की कहानी पर बेस्ड है. फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू ने भी अहम रोल प्ले किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)