Salaar Worldwide Box Office Collection Day 2: दो दिनों में 300 करोड़ के क्लब के बेहद नजदीक पहुंची 'सालार', प्रभास की फिल्म ने दुनियाभर में किया धांसू कलेक्शन
Salaar Worldwide Box Office Collection Day 2: 'सालार' न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी करोड़ों कमा रही है. दो दिनों के कलेक्शन के साथ फिल्म दुनियाभर में 300 करोड़ क्लब के नजदीक आ गई है.
![Salaar Worldwide Box Office Collection Day 2: दो दिनों में 300 करोड़ के क्लब के बेहद नजदीक पहुंची 'सालार', प्रभास की फिल्म ने दुनियाभर में किया धांसू कलेक्शन Salaar Worldwide Box Office Collection Day 2 prabhas film earned more than 295 crores globally in two days Salaar Worldwide Box Office Collection Day 2: दो दिनों में 300 करोड़ के क्लब के बेहद नजदीक पहुंची 'सालार', प्रभास की फिल्म ने दुनियाभर में किया धांसू कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/24/658a2d81958ab5f0d4b8cf2ab7561f8a1703406613136646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salaar Worldwide Box Office Collection Day 2: पैन इंडिया एक्टर और साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' दुनियाभर में छा गई है. फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और दो दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छाप लिए है. न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' बंपर कमाई कर रही है बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने करोड़ों का कारोबार कर रिकॉर्ड बना लिया है. डंकी के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म का कलेक्शन आसमान छू रहा है.
'सालार' ने पहले दिन दुनियाभर में 178.7 करोड़ का बिजनेस किया था. ऐसा करके ये साल की हाइएस्ट ओपनर फिल्म बन गई थी. वहीं अब दूसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी सामने आ गया है. फिल्म ने दूसरे दिन दुनियाभर में 117 करोड़ रुपए की दमदार कमाई कर ली है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके दी है. इसी के साथ अब 'सालार' के दो दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 295.7 करोड़ रुपए हो गया है.
#SalaarRulingBoxOffice pic.twitter.com/HQMbNGF5IO
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 24, 2023
300 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
प्रभास की फिल्म 'सालार' दो दिनों के शानदार बिजनेस के साथ अब 300 करोड़ के बेहद नजदीक आ गई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म अपनी रिलीज के पहले हफ्ते ही 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी. 'सालार' के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. जहां पहले दिन फिल्म ने 90.7 करोड़ की ओपनिंग ली थी तो वहीं दूसरे दिन 56.35 करोड़ कमाए थे. इसी के साथ इंडिया में फिल्म के दो दिनों का टोटल कलेक्शन 147.05 करोड़ हो गया था.
View this post on Instagram
'सालार' को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन लीड किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें: 'देश के रियल हीरोज के लिए आए हैं'...'ढेर सारा प्यार...' दीपिका पादुकोण से लेकर उर्वशी रौतेला तक,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)