Salaar Worldwide Collection: प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी धुआंधार कमाई कर रही है. प्रभास की फिल्म पिछले साल 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब तक फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ 'सालार' ने कई बड़ी फिल्मों को शिकस्त दे दी है.


'सालार' ने वर्ल्डवाइड अब तक 625 करोड़ रुपए का धांसू कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने अपने इस कलेक्शन के साथ 2023 की 'जेलर' और 'लियो' जैसी बड़ी फिल्मों का पछाड़ दिया है और 2023 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. ऐसे में प्रभास के लिए 'सालार' किसी लकी चार्म से कम साबित नहीं हुई है.






'जेलर' और 'लियो' को दी मात
'सालार' से पहले सुपरस्टार रजनीरकांत की फिल्म 'जेलर' 9 अगस्त, 2023 को रिलीज हुई थी जिसने दुनियाभर में 604.5 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद विजय थलापति की 'लियो' 18 अक्टूबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई जिसने दुनियाभर में  605.9 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि प्रभास की 'सालार' ने रिलीज के 11 दिनों में ही 625 करोड़ की कमाई कर ली है और 'लियो' के साथ-साथ 'जेलर' के कलेक्शन को भी मात दे दी है. 


2023 की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हुई 'सालार'
बता दें कि साल 2023 में कई फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं. पहले नंबर पर 1152 करोड़ रुपए के कारोबार के साथ 'जवान' है. दूसरे नंबर पर 'पठान' है जिसने दुनियाभर में 1050.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी. तीसरे नंबर पर 891.2 करोड़ रुपए के साथ 'एनिमल' और चौथे नंबर पर 687.8 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 'गदर 2' है. वहीं अब इस लिस्ट में 625 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 'सालार' भी शामिल हो गई है.


ये भी पढ़ें: बेटी आयरा की शादी की तैयारियों के बीच थके-हारे नजर आए आमिर खान, लुक की वजह से हुए ट्रोल