Siddique Death: साउथ सिनेमा को लगा बड़ा झटका, 63 साल की उम्र में ‘बॉडीगार्ड’ डायरेक्टर सिद्दीकी का निधन
Bodyguard Director Siddique Death: सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' को डायरेक्ट करने वाले साउथ के फेमस डायरेक्टर सिद्दीकी का निधन हो गया है. उन्होंने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.
Siddique Death: साउथ सिनेमा को आज बहुत बड़ा झटका लगा है. इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर सिद्दीकी (Siddique) ने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिद्दीकी ने आज यानि 8 अगस्त को अस्पताल में आखिरी सांसे ली. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया है. बता दें कि सिद्दीकी ने सलमान खान (Salman Khan) की हिंदी फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ (Bodygaurd) का निर्देशन किया था.
दिल का दौर पड़ने की वजह से अस्पताल में थे सिद्दीकी
खबरों के अनुसार सिद्दीकी को बीते दिन यानि सोमवार के दिन दिल का दौरा पड़ने की वजह से आनन-फानन में कोच्चि की एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उनकी हालत काफी ज्यादा गंभीर हो गई थी. वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने सिद्दीकी को बचाने की तमाम कोशिशे की, लेकिन वो उनको बचाने में कामयाब नहीं हो पाए.
श्रद्धांजलि देने के लिए यहां रखा जाएगा पार्थिव शरीर
जानकारी के अनुसार सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को कदवंथरा के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक रखा जाएगा. इसके बाद श्रद्धांजलि देने के लिए उनका शव उनके घर पर ही रखा जाएगा फिर बुधवार की शाम 6 बजे सिद्दीकी का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
इस फिल्म से निर्देशन में आए थे सिद्दीकी
'सिद्दीकी-लाल' की जोड़ी के रूप में उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म साल 1989 में आई ‘कालातीत कॉमेडी रामजी राव स्पीकिंग’ थी. इसके अलावा उनकी फिल्मों की लिस्ट में ‘हरिहर नगर’ (1990), ‘गॉडफादर’ (1991), ‘वियतनाम कॉलोनी’ (1992),’ काबूलीवाला’ (1993), और ‘हिटलर’ (1996) और ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
सलमान खान की इस फिल्म को किया था डायरेक्ट
बता दें कि सिद्दीकी ने ‘बॉडीगार्ड’ के हिंदी रीमेक का निर्देशन किया. जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म के तमिल वर्जन को भी सिद्दीकी ने ही निर्देशित किया था, जिसका नाम ‘कवलन’ था. उसमें विजय ने मेन लीड किया था.
यह भी पढ़ें-