Samantha Ruth Prabhu On Citadel Action: सामांथा रुथ प्रभु की माइथलॉजिकल ड्रामा फिल्म ‘शॉकुंतलम’ 14 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है. वहीं एक्ट्रेस एक्शन से भरपूर ‘सिटाडेल’ के इंडियन वर्जन में भी नजर आएंगी. ‘सिटाडेल’ एक ग्लोब-ट्रॉटिंग स्पाई ड्रामा है जो एक्शन और इमोशन से भरपूर एक पूरा पैकेज है.
‘सिटाडेल’ के इंडियन ओरिजिनल में सामांथा वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. इसका डायरेक्शन फैमिली मैन फेम राज निदिमोरु और कृष्णा डीके करेंगे. वहीं ‘सिटाडेल’ फ्रेंचाइजी के फ्लैगशिप शो में प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडेन नजर आएगें. प्रियंका की ये सीरीज 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगी.
‘सिटाडेल’ एक्शन, इमोशन के साथ कंपलीट पैकेज है
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सामांथा ने ‘सिटाडेल’ को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे राज और डीके के साथ फिर से काम करने का सौभाग्य मिला है. वे अपने गेम के टॉप पर हैं. उन्होंने मुझे राजी (द फैमिली मैन 2 में) के साथ ऐसा अमेजिंग कैरेक्टर दिया. ‘सिटाडेल’ के साथ हम बाउंड्रीज को और भी आगे बढ़ा रहे हैं. एक्शन के साथ, इमोशंस के साथ ये कंपलीट पैकेज है. यह परिवार के साथ काम करने जैसा है, इसमें मजा और चुनौती एक समान हैं.”
‘सिटाडेल’ में एक्शन करने पर क्या बोलीं सामांथा
सामांथा ने ये भी कहा कि भले ही उनकी हेल्थ उनके लिए चैलेंज रही हो लेकिन उन्हें ‘सिटाडेल’ के लिए एक्शन सीन करने में मजा आया. धैर्य रखने और उन्हें समझने के लिए वह टीम की आभारी है. उन्होंने कहा, "फिजिकली शो बहुत इंटेंस है. सिटाडेल में बहुत ज्यादा एक्शन है और हमने हाल ही में कुछ शूट किया है और हम इसे दुनिया को दिखाने के लिए बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं. मैं वास्तव में इसके लिए एक्साइटेड हूं.” बता दें कि एक्ट्रेस को पिछले साल अक्टूबर में मायोसिटिस, एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोज हुई थी.
‘यशोदा’ स्टार ने आगे कहा, "हेल्थ के लिहाज से मैं जिन चैलेंज का सामना कर रही हूं उन्हें देखते हुए मुझे खुशी है कि मैं वह कर पा रही हूं जो मैं ‘सिटाडेल’ में कर रही हूं. हर कोई धैर्यवान और दयालु है और मैं इसके लिए वास्तव में आभारी हूं. "
बीमारी के बावजूद क्यों किए ‘सिटाडेल’ में एक्शन सीन्स
सामांथा ने सिटाडेल में एक्शन करने को लेकर ये भी कहा, " मैं इसे करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. स्पेशली एक लड़की के एक्शन करने के लिए और यह रियली में हर दिन नहीं है कि आपको एक टैग मिलता है कि, 'वह एक्शन में अच्छी है.' इसलिए, अब आप बेहतर करना चाहते हैं और आप इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, और आप नहीं चाहते कि वह टैग हट जाए. मुझे लगता है कि यही मुझे मेरी मैक्सिमम कैपेबिलिटि तक पुश कर रहा है.
वरुण धवन के साथ काम करने था अमेजिंग एक्सपीरियंस
इंडियन ओरिजिनल ‘सिटाडेल’ सीरीज से भेड़िया एक्टर वरुण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं. सामांथा ने वरुण के साथ काम करने को ग्रेट कोलैबोरेटिव एक्सपीरियंस बताया. उन्होंने कहा कि वे दोनों अक्सर अपना बेस्ट परफॉर्म करने के लिए एक दूसरे को पुश करते रहते हैं. सामांथा ने कहा, “वह एक अमेजिंग को-एक्टर और बहुत अच्छे इंसान हैं. जब भी मेरे और को-स्टार के बीच अच्छा तालमेल रहा है, मैंने अच्छा काम किया है.”
सामांथा वर्क फ्रंट
सामांथा की पैन इंडिया फिल्म ‘शाकुंतलम’ रिलीज होने वाली है. कथित तौर पर समांथा को निर्माता दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा आयुष्मान खुराना के साथ एक फीचर फिल्म के लिए साइन किया गया है. यह भी चर्चा है कि उन्हें अक्षय कुमार और करण जौहर के साथ एक पौराणिक फिल्म के लिए चुना गया है.
ये भी पढ़ें:-Shaakuntalam First Review: सामांथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' का फर्स्ट रिव्यू हुआ आउट, जानिए- कैसी लगी लोगों को फिल्म