स्वास्थ्य संबंधित खतरनाक टिप्स दे रहीं सामंथा रुथ, डॉक्टर ने किया खुलासा
Samantha Ruth Is Giving Dangerous Health Tips: सामंथा रुथ ने एक स्टोरी पोस्ट कर हेल्थ टिप्स दिए थे. जिसके बाद वह ट्रोलिंग का शिकार हो गईं हैं. डॉक्टर ने सामंथा को आड़े हाथ लिया.
Samantha Ruth Is Giving Dangerous Health Tips: सामंथा रुथ प्रभु साउथ की बेहतरीन अभिनेत्री हैं. उन्होंने साउथ में अपनी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय का हुनर दिखाया है. बीते दिनों अभिनेत्री को एक सामान्य वायरल हो गया था. जिसके बाद उन्होंने लोगों को बिना जरूरत के दवाई लेने से मना करते हुए एक उपाय बताया था और उसे करके भी दिखाया था. जिसके बाद साइरिएक एबी फिलिप्स जिनको द लिवर डॉक्टर के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने इसके लिए एक्ट्रेस की जमकर आलोचना की है, साथ ही उनके टिप्स को खतरनाक भी बताया है.
सामंथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में दी थी टिप्स
दरअसल सामंथा ने वायरल में बिना वजह दवा लेने की बजाय, नेबुलाइजर में हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वॉटर का इस्तेमाल कर उपयोग करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि इसका मिक्चर जादू की तरह काम करता है और अनावश्क दवाओं के इस्तेमाल से बचें. अब सामंथा की इस सलाह पर डॉ. एबी फिलिप्स ने उनको आड़े हाथों लिया है और इंस्टाग्राम पर इस तरह से सुझाव देने की आलोचना भी की.
डॉ. फिलिप्स ने सामंथा के टिप्स को बताया खतरनाक
डॉ. फिलिप्स ने ऐसी सलाह देने के लिए सामंथा को स्वास्थ्य और विज्ञान के बारे में अनपढ़ करार दे दिया है. डॉक्टर ने अस्थमा और एलर्जी फाउंडेशन ऑफ अमेरिका की चेतावनियों का हवाला देते हुए हाइड्रोजन पेरोक्साइड को सूंघने के खतरों के बारे में बताया. डॉ. फिलिप्स ने जोर देकर कहा कि समाज में इस तरह की हरकतें करना या सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरे में डालने पर जुर्माना और जेल भी हो सकती है.
डॉ. फिलिप्स ने यह सवाल भी किया कि क्या भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय या कोई स्वास्थ्य नियामक संस्था सोशल मीडिया पर इस तरीके की गलत सूचना देने वाले मुद्दों को उठाएगी या फिर निष्क्रिय बनी रहेगी.