Samantha Ruth Prabhu Buys New Flat: मुंबई के बाद अब समांथा रुथ प्रभु ने हैदराबाद में खरीदा लैविश फ्लैट, 7.8 करोड़ है घर की कीमत!
Samantha Ruth Prabhu Buys New Flat: साउथ सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु अपनी एक्टिंग और डांसिंग से तो हमेशा लाइमलाइट में रहती ही हैं. एक्ट्रेस की लग्जीरियस लाइफ भी चर्चा में आ जाती है.
Samantha Ruth Prabhu Buys New Flat: पैन इंडिया स्टार समांथा रुथ प्रभु साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. समांथा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. फरवरी 2023 में खबरें थी कि एक्ट्रेस ने मुंबई में घर खरीदा है और अब अब खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने हैदराबाद में भी एक नया फ्लैट खरीदा है.
कितने करोड़ का है समांथा का फ्लैट?
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, इस फ्लैट की कीमत 7.8 करोड़ रुपये है. समांथा ने एक लैविश 3बीएचके फ्लैट खरीदा है. फ्लैट की खासियत ये है कि इससे शानदार समंदर का नजारा देखने को मिलता है. घर में नैचुरल सन लाइट भी काफी आती है. घर के साथ 6 पार्किंग स्लॉट हैं. ये लग्जीरियस प्रॉपर्टी Jayabheri Orange County में लोकेटेड है. घर में आपको मॉडर्निटी और एलिगेंस का ब्लेंड देखने को मिलेगा.
मुंबई में भी समांथा ने खरीदा घर?
बता दें कि बीते कुछ महीने पहले रिपोर्ट्स थी कि एक्ट्रेस ने मुंबई में भी 15 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा था. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास जुबली हिल्स में 100 करोड़ का एक आलीशान घर भी है और अब एक्ट्रेस एक और नए घर की मालकिन बन गई हैं.
फ्लॉप हो गई थी समांथा की फिल्म शाकुंतलम
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म शाकुंतलम में देखा गया था. फिल्म में समांथा लीड रोल में थीं. हालांकि, फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई. इस फिल्म में देव मोहन भी थे. मूवी ने वर्ल्डवाइड केवल 11 करोड़ की कमाई की थी.
समांथा की अपकमिंग फिल्म
अब एक्ट्रेस फिल्म 'कुशी'में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ रोमांस करती दिखेंगी. फिल्म को शिवा निर्वाना ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा एक्ट्रेस अमेरिकन वेब सीरीज सिटाडेल की इंडियन इंस्टॉलमेंट में नजर आएंगी. इसमें एक्टर वरुण धवन भी लीड रोल में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra और Raghav Chadha की होने जा रही है सगाई, जानिए- तारीख से लेकर वेन्यू डिटेल्स तक सब कुछ