Monday Motivation: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चमकदार चेहरों में से एक सामंथा रुथ प्रभु भी हैं. सामंथा ने अपनी जिंदगी में कई दर्द झेले हैं, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कान आज भी वैसी है. सामंथा के बारे में बहुत कुछ ऐसा है जिसके बारे में आपको भी जानना चाहिए.


सामंथा ने साउथ फिल्मों के ही बड़े चेहरे नागा चैतन्य से कुछ दिन डेट करने के बाद शादी कर ली थी. लेकिन फिर ये कपल एक-दूसरे से अलग हो गया.


टूट गया रिश्ता
नागा चैतन्य और सामंथा की शादी 2017 में हुई लेकिन 4 साल के बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. साल 2021 में इस बारे में एक्ट्रेस ने घोषणा भी कर दी. ये दौर गुजर ही रहा था कि सामंथा की जिंदगी में एक कभी न खत्म होने वाला दर्द दस्तक देने आ गया.


मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझने लगीं सामंथा
सामंथा पति से अलग होकर इमोशनली खुद को संभाल रही थीं और फिर से अपने काम पर ध्यान देने के लिए लौट ही रही थीं कि उनको कुछ अजीब पता चला. दरअसल उन्हें मायोसाइटिस नाम की एक अजीब बीमारी हो गई.


इसमें मांसपेशियों में दर्द और सूजन हो जाती है. मसल्स कमजोर हो जाते हैं और काफी दर्द बना रहता है. इसके चलते शरीर में कमजोरी आने लगती है और स्किन पर चकत्ते जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है.






सामंथा ने नहीं मानी हार, दूसरों की भलाई का ही सोचा
सामंथा ने एक हेल्थ पॉडकास्ट शुरू किया और अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट देने लगीं. उन्होंने बताया था कि उन्हें उस दौर में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उन्होंने नागा चैतन्य का नाम लिए बगैर बताया कि अब वो आराम से सो पा रही हैं और सांस ले पा रही हैं. 


उन्होंने ये भी बताया कि वो ये पॉडकास्ट क्यों कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा था, ''मैं ये पॉडकास्ट इसलिए करना चाहती थी ताकि लोगों को उस चीज के बारे में बता सकूं और सुरक्षित रख सकूं जिस चीज से मैं खुद जूझ रही हूं. ये एक ऑटोइम्यून स्थिति है और इसे मुझे जिंदगी भर झेलना पड़ेगा, इसलिए मैं चाहती हूं कि लोग इससे सुरक्षित रहें.''


सामंथा की वो मोटिवेशनल स्पीच जो उन्हें खूबसूरत इंसान की तरह करती है पेश
सामंथा को साल 2022 में सत्याभामा यूनिवर्सिटी में मोटिवेशनल स्पीच के लिए बुलाया गया. यहां उन्होंने मुस्कुराते हुए ऐसी बात कह दी कि वहां बैठे स्टुडेंट्स में एनर्जी की लहर दौड़ गई. उन्होंने सबसे पहले कहा, ''जहां आप बैठे हैं वहीं कुछ दिन पहले मैं भी बैठा करती थी.'' (स्टेज में खड़े होकर सामने ऑडियंस वाली जगह की तरफ इंडिकेट करते हुए.)


दरअसल वो यहां ये संदेश देना चाहती थीं कि अगर मैं यहां स्टेज तक पहुंच गई हूं तो आप भी पहुंच सकते हैं. एक्ट्रेस ने यहां अपने बचपन और कॉलेज टाइम से लेकर संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, ''जब मैं छोटी थी तो मेरे मम्मी-पापा ने मुझसे सिर्फ पढ़ने के लिए कहा. उन्होंने कहा बस पढ़ती रहो और पढ़ती रहो. तुम इसमें बहुत अच्छा करोगी और मैंने वही किया. मैंने 10वीं और 12वीं में टॉप किया.मैंने कॉलेज में भी टॉप किया.''


उन्होंने आगे कहा, ''जब मैंने आगे भी पढ़ाई करने का सोचा तो मेरे मां-बाप के पास इतना पैसा नहीं था कि वो मुझे इसमें मेरी मदद कर पाएं. मेरे पास कोई सपना नहीं था. कोई भविष्य नहीं था कुछ भी नहीं था. लेकिन अगर आप भरोसा करते हो कि जिस रास्ते में आप जाने वाले हो वहां के सपने जरूर देखो.''




सामंथा ने किया है संघर्ष, एक टाइम का खाना खाती थीं एक्ट्रेस
सामंथा ने आगे कहा था, ''सपना देखो जो भी आप चाहते हो और आप उसे पा लोगे. आप फेल होंगे ये बहुत मुश्किल होगा लेकिन आप डटे रहो जैसे मैं डटी रही. मैं दो महीनों तक सिर्फ एक टाइम ही खाना खाती थी. मैंने फालतू नौकरियां तक कीं. लेकिन आज मैं यहां हूं. मैं सिर्फ ये कहना चाह रही हूं कि अगर मैं ऐसा कर सकती हूं तो आप भी कर सकते हैं.''


सामंथा अपने मुस्कुराते चेहरे के पीछे अपने सारे दर्द न सिर्फ छुपाती हैं बल्कि उससे उनके फैंस का दर्द भी दूर कर देती हैं. ये क्वॉलिटी ही उन्हें औरों से अलग बनाती है.


और पढ़ें: Monday Motivation: शाहरुख खान और गौतम गंभीर हैं IPL में KKR की जीत के असली हीरो, एक ही समय पर जूझे बुरे वक्त से, फिर पलट दी बाजी